बोले बुलंदशहर: गंगानगर के फ्लैट में रहने वाले को चाहिए जल निकासी का उचित प्रबंध
Bulandsehar News - बुलंदशहर, संवाददाता।जीटी रोड पर बुलंदशहर विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित गंगानगर आवासीय कॉलोनी में बने फ्लैटों में रहने वाले लोगों का दर्द है कि यहां
बुलंदशहर, संवाददाता।
जीटी रोड पर बुलंदशहर विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित गंगानगर आवासीय कॉलोनी में बने फ्लैटों में रहने वाले लोगों का दर्द है कि यहां पर जल निकासी का उचित प्रबंध नहीं है। जिस वजह से जगह-जगह से नालियां चौंक हो गई हैं। बरसात के दिनों में यहां पर पानी जमा हो जाता है। स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फ्लैटों की छतों पर भी पानी जमा रहता है। जगह-जगह सफाई नहीं होने से गंदगी के ढेर लगे हैं। फ्लैटों में पानी की निकासी के लिए लगे पाइप निकल चुके हैं। ऐसे में यहां के बाशिंदों ने प्राधिकरण के अधिकारियों से अपनी समस्याओं के समाधान की गुहार लगाई है।
बुलंदशहर के जीटी रोड पर बुलंदशहर विकास प्राधिकरण ने कुछ समय पहले गंगानगर आवासीय कॉलोनी को स्थापित किया था। इसमें चार ब्लॉक बनाए गए थे। यहां पर आवासीय प्लाट के अलावा प्राधिकरण के अधिकारियों ने एलआईजी फ्लैटों को भी बनाया था। जिसमें काफी संख्या में लोग निवास कर रहे हैं। कहने को तो गंगानगर में कई आलीशान मकान और कोठियां बनी हुई हैं। लेकिन बात समस्या की करें तो पूरे गंगानगर के सीवर पूरी तरह से चौंक हैं। जिस वजह से लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। अब बात एलआईजी फ्लैटों में रहने वाले लोगों की समस्याओं की करते हैं। यहां के रहने वाले बाशिंदों ने बताया कि फ्लैटों में अवैध तरीके से लोग रह रहे हैं। अधिकांश लोगों ने फ्लैटों पर जबरन कब्जे कर रखे हैं। कुत्तों का आतंक इस कदर है कि लाग रात के समय घरों से बाहर निकलते हुए डरते हैं। क्योंकि कुत्तों दोपहिया, चार पहिया वाहनों के पीछे दौड़ लगा देते हैं।
फ्लैट में रहने वाले लोगों ने बताया कि जहां पर फ्लैट बने हुए हैं। वहां पर गंदगी सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। फ्लैटों के पीछे की तरफ प्राधिकरण की ओर से कोई सफाई कर्मचारी काम करने के लिए नहीं आता। बरसात के दिनों में यहां पर गंदगी और जलभराव रहने से प्रथम तल के फ्लैटों में पानी घुस जाता है। जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। सफाई कर्मचारियों को बुलाने के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों को अर्जी देनी पड़ती है। उसके बाद वह आकर यहां पर सफाई करने का काम करते हैं। कई-कई दिन बीत जाते हैं, तब जाकर समस्या का हल हो पाता है।
फ्लैट जहां बने वहां की स्ट्रीट लाइट हैं बंद : फ्लैटों में रहने वाले लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर फ्लैट बने हुए हैं। वहां पर प्रत्येक विद्युत पोल पर प्राधिकरण की ओर से स्ट्रीट लाइटों को लगवाने का काम कराया गया था। वर्तमान में स्थिति ऐसी है कि यह स्ट्रीट लाइट जलती ही नहीं है। ऐसे में रात के समय लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। काफी बार प्राधिकरण के अधिकारियों को लिखित में इन्हें ठीक कराने की शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
------
जल निकासी का उचित प्रबंध कराओ
फ्लैट में रहने वाले जितेंद्र सिंह ने बताया कि लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई से यहां पर फ्लैट खरीदे हैं। प्राधिकरण ने फ्लैट तो बायर्स को एलाट कर दिए गए। लेकिन, इन फ्लैटों में रहने वाले लोगों के लिए जल निकासी का उचित प्रबंध नहीं किया गया। जिस वजह से यहां रहने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। जगह-जगह से नालियां उखड़ी हैं। इस वजह से फ्लैटों में गंदा पानी घुस जाता है। पानी निकालने में लोगों को काफी असुविधा होती है। बुलंदशहर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को इस समस्या की तरफ ध्यान देना चाहिए। ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके।
------
कुत्तों का आंतक होना चाहिए खत्म
फ्लैट में रहने वाले अमन ने बताया कि पूरे गंगानगर में आवारा कुत्तों का आंतक है। स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रात के समय यदि कोई दोपहिया वाहन चालक कॉलोनी में आ रहा है तो यह उन पर हमला कर देते हैं। कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों से कुत्तों का आंतक खत्म करने की गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है। यह आवारा कुत्ते कॉलोनी के कई लोगों को काटकर जख्मी भी कर चुके हैं। इसके बाद भी प्राधिकरण के अधिकारियों का इस तरफ ध्यान नहीं देना वास्तव में अनदेखी है।
-----
शिकायतों के बाद सफाई कर्मी आते हैं यहां
फ्लैट खरीदारों ने बताया कि प्राधिकरण के अधिकारियों ने कॉलोनी को जब विकसित किया था तो यहां पर सफाई कर्मचारियों की भी तैनाती करनी चाहिए थी। गंगानगर आवासीय योजना में जिस स्थान पर फ्लैट बने हुए हैं, वहां पर गंदगी जगह-जगह फैली हुई है। जब फ्लैट खरीदार प्राधिकरण के अधिकारियों को शिकायत करते हैं तब जाकर सफाई कर्मचारी मौके पर आते हैं। वर्तमान में स्थिति ऐसी है कि मंदिर की तरफ जाने वाले मार्ग पर पेड़ों के पुराने पत्ते सड़क पर फैले हुए हैं। कई शिकायतों के बाद भी सफाई कर्मचारियों ने यहां पर आकर झाडू तक नहीं लगाई है। जिस वजह से इस गली में रहने वाले फ्लैट खरीदारों को काफी असुविधा हो रही है। प्राधिकरण के अधिकारियों को लोगों की समस्या को प्रमुखता के आधार पर हल करना चाहिए।
------
क्या कहते हैं लोग
जलनिकासी का उचित प्रबंध नहीं होने से काफी दिक्कत हो रही है। प्राधिकरण के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। ताकि लोगों को सहूलियत हो।
-जितेंद्र सिंह
विद्युत पोलों पर लगी स्ट्रीट लाइट बहुत समय से बंद पड़ी है। रात के समय फ्लैटों में रहने वाले परिवार घूमते हैं। ऐसे में सड़कों पर अंधेरा छाने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
-प्रशांत चौधरी
जगह-जगह गंदगी फैले रहने से काफी परेशानी होती है। इस समस्या का समाधान बेहद जरूरी है। ताकि यहां रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
-शोभा चौधरी
सीवर लाइन के चौंक होने से काफी दिक्कत है। इस वजह से फ्लैटों के आसपास गंदा पानी जमा रहता है। उससे उठती बदबू के कारण लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है।
-ज्योति चौधरी
फ्लैटों के जगह-जगह से जल निकासी के लिए लगाए गए पाइप टूटे पड़े हैं। प्राधिकरण के अधिकारियों को इनकी मरम्मत कराकर खरीदारों को राहत देने का काम करना चाहिए।
-सारिका शर्मा
पूरे गंगानगर में कुत्तों का काफी आंतक है। यह खूंखार कुत्ते कई लोगों को काट चुके हैं। इनकी समस्या का सबसे पहले समाधान होना चाहिए। ताकि लोगों को राहत मिल सके।
-विमला
कई गलियों में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। कई शिकायतों के बाद तो प्राधिकरण के सफाई कर्मचारी यहां पर आते हैं। यदि समय से सफाई कर्मचारी आएंगे तो समस्या का समाधान हो जाएगा।
-नीलम शर्मा
प्राधिकरण के अधिकारियों को फ्लैट खरीदारों के साथ समय-समय पर बैठक कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी करनी चाहिए। यदि ऐसा होगा तो अपने आप समस्या हल हो जाएंगी।
-कोमल
फ्लैट जहां पर बने हैं, वहां पर सड़कों की हालत भी खराब है। प्राधिकरण के अधिकारियों को यहां पर जल्द से जल्द सड़कों का निर्माण कराना चाहिए।
-खुशबू
रात के समय कुत्तों की वजह से काफी डर लगता है। ऐसे में बहुत ही कम लोग अपने घरों से बाहर निकलते हैं। प्राधिकरण के अधिकारियों को इस समस्या की तरफ ध्यान दें, उसका हल निकालना चाहिए।
-अमन
सीवर लाइन की समस्या का समाधान होना चाहिए। ताकि लोगों को राहत मिल सके।
-अंशुल
बरसात के दिनों में फ्लैटों की छतों पर कई-कई दिनों तक पानी जमा रहता है। इस वजह से घरों में सीलन आने का खतरा बना रहता है। इस समस्या का समाधान होना चाहिए।
-वीरेंद्र सिंह
-------------
सुझाव:
1.नियमित रूप से आवासीय कॉलोनी में सफाई कर्मचारियों को भेजने की व्यवस्था हो।
2.जल निकासी की बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए प्लानिंग बनानी चाहिए।
3.कुत्तों को पकड़ने का अभियान संचालित किया जाना चाहिए।
4.सीवर चौंक की समस्या को दूर करने के लिए उठाए जाए ठोस कदम।
5.विद्युत खंभों पर लगी स्ट्रीट लाइटों को जल्द से जल्द किया जाए शुरू।
शिकायत:
1.साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर रखने के लिए क्या है व्यवस्था।
2.जल निकासी की व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए क्या उठाए जा रहे कदम।
3.कुत्तों का आंतक किस प्रकार काबू में आएगा।
4.सीवर चौंक की समस्या को किस प्रकार किया जाएगा दूर।
5.विद्युत खंभों पर लगी स्ट्रीट लाइटों को कब किया जाएगा चालू।
---------
कोट:
समिति की समस्याओं को लकर
प्राधिकरण के अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। प्राथमिकताओं के आधार पर इनका हल कराया जाएगा।
-प्रदीप चौधरी, सदर विधायक
--------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।