फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई की रिपोर्ट शासन में तलब
परिषदीय स्कूलों में फर्जी शिक्षकों पर बीएसए द्वारा अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट बेसिक शिक्षा निदेशक ने तलब कर ली है। शासन के आदेश पर वर्ष 2010 के...
बुलंदशहर। परिषदीय स्कूलों में फर्जी शिक्षकों पर बीएसए द्वारा अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट बेसिक शिक्षा निदेशक ने तलब कर ली है। शासन के आदेश पर वर्ष 2010 के बाद नियुक्त हुए शिक्षकों की जांच चल रही है। करीब 25 शिक्षकों पर विभाग ने बर्खास्तगी की कार्यवाही कर दी है। आदेश आने के बाद विभाग भी शिक्षकों पर हुई कार्रवाई की रिपोर्ट बनाने में जुट गया है। सभी बीईओ से रिपोर्ट मांगी गई है।
बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वर्ष 2010 के बाद नियुक्त हुए शिक्षकों की शासन के आदेश पर जांच चल रही है। शासन से आदेश पर विभाग द्वारा गत वर्ष से शिक्षकों जांच कराई जा रही है। डा. भीमराव अंबेडकर विवि के 19 शिक्षकों को विभाग द्वारा बर्खास्त किया जा चुका है और करीब आठ शिक्षकों की सेवा समाप्त पूर्व में की जा चुकी है। इसके अलावा चार शिक्षकों पर अभी जांच चल रही है। बेसिक निदेशक ने अब बीएसए से शिक्षकों पर हुई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। जांच में अब तक कितने फर्जी शिक्षक निकलकर सामने आए हैं, और उन शिक्षकों पर क्या कार्रवाई हुई है, इसके बारे में विभाग को पूरी रिपोर्ट देनी होगी। निरीक्षण के दौरान कितने शिक्षकों को सस्पेंड किया गया है और उनकी बहाली कब से कब तक हुई इसकी भी जानकारी मांगी गई है। बीएसए ने बताया कि शिक्षकों पर जो कार्रवाई होती है उसे शासन में अवगत करा दिया जाता है। सभी ब्लॉकों के बीईओ से रिपोर्ट मांगी ली गई है।
कोट ...
वर्ष 2010 के बाद नियुक्त हुए शिक्षकों की जांच चल रही है। जिन शिक्षकों पर कार्रवाई हुई हैं उनका डाटा तैयार करके बेसिक शिक्षा निदेशक को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान शिक्षकों पर नियमानुसार ही कार्रवाई होती है। जल्द ही निदेशक को अवगत करा दिया जाएगा।
-अखंड प्रताप सिंह, बीएसए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।