Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsRemains of cows found in Pithampur Fury

पीतमपुर में मिले गोवंशों के अवशेष, रोष

Bulandsehar News - पीतमपुर में मिले गोवंशों के अवशेष, रोष

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 8 Sep 2020 07:53 PM
share Share
Follow Us on
पीतमपुर में मिले गोवंशों के अवशेष, रोष

थाना क्षेत्र के गांव पीतमपुर में दो गोवंशों के शव और एक गोवंश के अवशेष मिले। जिसके बाद सूचना पर पहुंचे हिंदूवादी संगठनों ने रोष जताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोवंश को दफनवा कर लोगों को शांत किया। साथ ही जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है। मंगलवार की शाम गांव पीतमपुर के निकट स्थित आम के बाग में कुछ ग्रामीणों को दो गोवंशों के शव दिखाई दिए। जिसके बाद ग्रामीणों ने शव के निकट जाकर देखा तो उन्हें एक गोवंश के अवशेष भी नजर आए। जिसके बाद उन्होंने हिंदूवादी संगठनों को सूचित कर दिया। सूचना पर पहुंचे हिंदूवादी संगठनों ने नाराजगी जताते हुए रोष जाहिर किया। गोवंश के अवशेष मिलने और हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया। पुलिस द्वारा जांच कर कार्यवाही करने के आश्वासन के बाद हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता शांत हुए। पुलिस ने तत्काल दोनों गोवंश के शवों और एक गौवंश के अवशेष को दफनवा दिया। थाना प्रभारी श्योपाल सिंह ने बताया कि आम के बाग में गौवंशों के शव मिले हैं। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें