Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरRelief for Villagers as Blocked Pathway Reopened in Khanpur

सात दशक बाद खुली सीकरी से मनिया टीकरी चकरोड

खानपुर के ग्राम सीकरी से मनियाटीकरी जाने वाली चकरोड़ को दबंगों ने रोक रखा था। ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन ने जेसीबी से चकरोड़ को खुलवाया। अब ग्रामीण एक किलोमीटर चलकर सीकरी-बुलंदशहर मार्ग तक पहुंच...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 20 Nov 2024 10:55 PM
share Share

खानपुर। क्षेत्र के ग्राम सीकरी से मनियाटीकरी को जाने वाली चकरोड़ चकबंदी में छोड़ी गई थी, परंतु दबंग लोगों ने चकरोड़ नहीं छोड़ी थी। ग्रामीणों की अनेकों शिकायत पर तहसील प्रशासन ने चकरोड चिन्हित कर जेसीबी से खुलवा दी। सीकरी के ग्रामीण मनियाटीकरी जाएं या वहां से ग्रामीण सीकरी आएं। उन्हें तीन किलोमीटर से अधिक का रास्ता तय करने पड़ता था। आस पास के ग्रामीणों सहित अब सभी सीकरी-बुलंदशहर मार्ग तक एक किलोमीटर चलकर पहुंच सकते हैं।

ग्रामीण दुष्यंत,तेजवीर,शिव,पिंटू, कुशलपाल आदि कई वर्षों से तहसील,जनपद प्रशासन से लेकर शासन से चकरोड़ खुलवाने की गुहार लगाते रहे। सोमवार को नायब तहसीलदार मुन्ना खान, लेखपाल मानवेंद्र सिंह,राजीव शर्मा मौके पर पहुंचे और चकरोड को चिन्हित करने लगे। परंतु एक किलोमीटर संपूर्ण चकरोड़ चिन्हित की। मंगलवार को जेसीबी से कब्जा मुक्त करा दी। चकरोड खुलने से ग्रामीणों में खुशी है कि अब उनका रास्ता कम हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें