Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsRelief for 45 Villages Major Road Construction Approved in Khurja-Shikarpur

22 करोड़ की लागत से बनेगा खुर्जा-शिकारपुर मार्ग

Bulandsehar News - खुर्जा और शिकारपुर क्षेत्र के 45 से अधिक गांवों को 40 साल बाद जर्जर सड़क से राहत मिलेगी। 13.650 किलोमीटर लंबे खुर्जा-शिकारपुर मार्ग का निर्माण 22.10 करोड़ रुपये की लागत से होगा। विधायक मीनाक्षी सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 22 Feb 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
22 करोड़ की लागत से बनेगा खुर्जा-शिकारपुर मार्ग

खुर्जा। खुर्जा और शिकारपुर क्षेत्र के करीब 45 से अधिक गांव के लोगों को 40 साल बाद जर्जर सड़क से राहत मिलेगी। करीब 13.650 किलोमीटर लंबे खुर्जा- शिकारपुर मार्ग पर 22.10 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण के लिए दो महीने पहले शासन से मंजूरी मिल गई, जिसका शनिवार को विधायक मीनाक्षी सिंह ने शिलान्यास किया। खुर्जा से शिकारपुर की ओर जाने वाला लिंक मार्ग जिले के प्रमुख रास्तों में से है। यह दो विधानसभा, तीन तहसील, तीन ब्लॉक क्षेत्र के करीब 70 गांवों को जोड़ता है। साथ ही एनएच-34 से शिकारपुर की ओर जाने के लिए सीधा मार्ग है, जिस पर पूरे दिन बस, ऑटो, ट्रक, ट्रैक्टर ट्रॉली व अन्य वाहनों से लोग सफर करते हैं।

मार्ग की सड़क करीब वर्ष 2013 तत्कालीन के कार्यकाल के दौरान मार्ग पर दस फुट चौड़ी सड़क का निर्माण हुआ था। सड़क चौड़ाई कम होने और अन्य कारणों से सड़क दो साल में ही टूट कर बिखर गई थी। तब से ही सड़क बदहाल पड़ी थी, जहां हर दस से 15 मीटर की दूरी पर गड्ढे हो रहे हैं। इस मार्ग के निर्माण के लिए कई बार स्थानीय प्रधानों और भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने धरना प्रदर्शन भी किया।

साथ ही सांसद डॉ. महेश शर्मा, पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह और वर्तमान विधायक मीनाक्षी सिंह की ओर से लगातार शासन को पत्र भेजकर मांग भी की गई। जनप्रतिनिधियों और समाज सेवियों के अथक प्रयासों के बाद दिसंबर 2024 को बजट की स्वीकृति मिल गई। इसमें लोक निर्माण विभाग को 22 करोड़ रुपये की लागत से बनाने की जिम्मेदारी दी गई। शिलान्यास कार्यक्रम मैं ठाकुर अनिल सिंह, चौधरी तपेंद्र सिंह, राम अवतार सिंह, मनीष कुमार, प्रशांत चौधरी, नवीन कुमार माहौर, राहुल सिंह, सुरेश शर्मा, राजकुमार शर्मा प्रधान, सुरेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें