क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा
Bulandsehar News - डिबाई में कुबेर इंटर कॉलेज में क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसमें विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने भाग लिया और प्रतिभा का...
डिबाई। स्थानीय कुबेर इंटर कॉलेज में बुधवार को क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह ने किया। ट्रायल बेस पर हुई क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में राजकीय बालिका विद्यालय पला कसेर, इरिगेशन इंटर कॉलेज नरोरा एवं कुबेर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी माया यादव ने बताया कि इनमें से ट्रायल बेस पर जनपद के लिए टीम बनाई गई। चयनित प्रतिभागी जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे । इस दौरान दलबीर सिंह सिंह वीर सिंह, अंकित, प्रमोद, प्रवीण एवं मानेंद्र आदि रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।