महामारी अधिनियम में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 170 मुकदमें दर्ज
Bulandsehar News - कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। बीते 24 घंटे में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 170 मुकदमें दर्ज करते...
बुलंदशहर। संवाददाता
कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। बीते 24 घंटे में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 170 मुकदमें दर्ज करते हुए 214 लोगों को नामजद किया है। अब तक जिलेभर में 5164 मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं।
कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही पुलिस ने एक बार फिर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। बीते 24 घंटे में कोतवाली देहात पुलिस ने सर्वाधिक 47, कोतवाली नगर पुलिस ने 39, औरंगाबाद में 7, सिकंदराबाद में 15, गुलावठी में 7, स्याना में 11, नरसैना में 9, बीबीनगर में 16, खुर्जा देहात में 5, अरनियां में 2, अहमदगढ़ में 1, अनूपशहर में 3 एवं डिबाई में 8 मुकदमें दर्ज किए गए हैं। कुल मिलाकर जिलेभर में 170 मुकदमें दर्ज करते हुए 214 लोगों को नामजद किया गया है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए थाना प्रभारियों को सख्ती बरतने के लिए निर्देशित किया गया है। कोविड नियमों का पालन न करने, कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन करने आदि मामलों में महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
-----------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।