दि बार एसोसिएशन खुर्जा के अध्यक्ष बने राजेश कुमार शर्मा
Bulandsehar News - दि बार एसोसिएशन खुर्जा के अध्यक्ष बने राजेश कुमार शर्मादि बार एसोसिएशन खुर्जा के अध्यक्ष बने राजेश कुमार शर्मादि बार एसोसिएशन खुर्जा के अध्यक्ष बने रा
दि बार एसोसिएशन खुर्जा के चुनाव में राजेश कुमार शर्मा अध्यक्ष चुने गए। सभी विजेताओं का अधिवक्ताओं ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। शुक्रवार को कचहरी परिसर में दि बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ। सुबह नौ से मतदान शुरू हआ। शाम चार बजे मतगणना के बाद विजेताओं की घोषणा की गई। अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे राजेश कुमार शर्मा को 163 और केपी गुप्ता को 143 मत मिले। 20 मतों से राजेश कुमार शर्मा विजेता रहे। वहीं, महासचिव पद पर भानुप्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर गोपाल वशिष्ठ, सीनियर व जूनियर उपाध्यक्ष पर आलोक शर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, नागेश सिंह, राहुल शर्मा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र खदवालिया, सह सचिव रामवतार भाटी, चंद्रभान, संध्या शर्मा विजेता रहे। चुनाव की एल्डर कमेटी में चेयरमैन भगवती प्रसाद शर्मा, सीपी सिंह, जहीर अहमद, विजेंद्र चौधरी, भगवान गुप्ता रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।