Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsRaj Nagar Residents Demand Urgent Repairs for Roads and Drainage

बोले बुलंदशहर : राजनगर में मुश्किल हुई विकास की डगर

Bulandsehar News - राज नगर के निवासियों ने खराब सड़कों, टूटे नालियों और आवारा कुत्तों तथा बंदरों की समस्या को लेकर नगर पालिका से सहायता मांगी है। बरसात में जलभराव और बिजली के जर्जर तारों के कारण भी लोग परेशान हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 1 March 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
बोले बुलंदशहर : राजनगर में मुश्किल हुई विकास की डगर

मेरा नाम राज नगर है। लेकिन विकास की दरकार मुझे भी है। राज नगर की जगह-जगह से जर्जर सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल है। नालियां जगह-जगह से उखड़ी पड़ी है। इन पर लगे लोहे के जाल भी टूट गए हैं। ऐसे में रात के समय हादसों का खतरा बना रहता है। पूरे राज नगर में आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक इस कदर है कि लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल है। मोहल्ले के पास से ही मेरठ-खुर्जा रेलवे ट्रैक गुजर रहा है। इस ट्रैक पर कई लोग अनायास ही काल के गाल में समा चुके हैं। इन सभी समस्याओं के समाधान की गुहार मोहल्ले के बाशिंदों ने उठाई है। बुलंदशहर नगर पालिका के वार्ड-29 में राज नगर मोहल्ला आता है। इसकी आबादी करीब आठ हजार होगी। मोहल्ले में प्रवेश करते ही सड़कों का हाल-बेहाल है। जहां-तहां से सड़कें उखड़ी पड़ी हैं। इस वजह से दोपहिया वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मोहल्ले में जल निकासी का कोई उचित प्रबंध नहीं है। जिस वजह से बिन बरसात के यहां पर अक्सर जलभराव होता रहता है। बरसात के दिनों में तो और भी हालत खराब हो जाती है। घुटनों तक पानी भरने की वजह से लोगों को इससे ही होकर निकलना पड़ता है। मोहल्ले की नालियां समय पर साफ होगी तो जलभराव की समस्या से लोगों को निजात मिल सकेगी। लेकिन नगर पालिका के अधिकारी इस समस्या की ओर ध्यान देने के लिए तैयार ही नहीं है। नालियों को इस प्रकार बनाया गया है कि उनमें पानी ठहरने का कोई बंदोबस्त ही नहीं है। इसलिए बरसात के दिनों में और अधिक स्थिति खराब हो जाती है। इसके अलावा सबसे बड़ी दिक्कत मोहल्ले में बंदरों और कुत्तों की भी है। बंदरों का झुंड सड़कों को घेरकर बैठ जाता है। ऐसे में स्कूली बच्चों को लेने आने वाले अभिभावकों को भी बड़ी परेशानी होती है। बंदरों और खूंखार कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर पालिका के अधिकारियों को युद्धस्तर पर अभियान संचालित करना चाहिए। ताकि मोहल्लेवासियों को इससे राहत मिल सके।

जगह-जगह से उखड़ी पड़ी है नालियां : मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मोहल्ले में जगह-जगह से नालियां उखड़ी पड़ी है। इस वजह से सड़क खराब हो रही है। नालियों पर लोहे की जालियां भी लगी है, लेकिन यह जगह-जगह से टूट गई है। इनको भी अभी तक ठीक नहीं कराया गया है। जिस कारण मोहल्ले के लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। यदि नालियों की जालियों को ठीक करा दिया जाएगा तो हादसों का खतरा कम होगा। क्योंकि इन जालियों के टूटने से अक्सर दोपहिया वाहनों के टायर फंस जाते हैं।

-------

जर्जर सड़क को बनवाने का तो काम हो

मोहल्ला राज नगर निवासी अभय चौधरी ने बताया कि सड़कों की हालत इतनी खराब है कि इन पर पैदल चलना भी मुश्किल है। जगह-जगह गड्डे हैं। इंटरलॉकिंग टाइल्स की सड़क बनी हुई है। यदि सीमेंट की सड़क बनी होती तो मोहल्ले के लोग खुद ही पैसा खर्च कर इसको ठीक करा सकते थे, लेकिन टाइल्स महंगी आती है। ऐसे में मोहल्ले की विभिन्न गलियों को सीमेंट की बनाने का काम होना चाहिए। ताकि लोगों को असुविधाओं से बचाया जा सके। गलियां काफी संकरी है। यदि कोई दोपहिया वाहन आ जाए तो लोगों को घरों की सीढ़ियों पर चढ़ना पड़ता है।

-------

बरसात के दिनों में होने वाले जलभराव से मिलनी चाहिए निजात

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मोहल्ले में सबसी बड़ी दिक्कत बरसात के दिनों में जलभराव होना है। नालियों को इस प्रकार यहां पर बनाया गया है कि जरा सा पानी नालियों में जमा हो जाए तो यह नालियां ओवरफ्लो हो जाती है। जिस वजह से नालियों का गंदा पानी सड़कों पर आ जाता है। इस समस्या से हर दिन मोहल्ले के लोग जूझते हैं। लेकिन नगर पालिका के पास इस समस्या का कोई निदान ही नहीं है। मोहल्ले के लोग इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार जनप्रतिनिधियों से भी लगा चुके हैं। लेकिन समाधान किसी भी स्तर से नहीं निकल सका है।

------

विद्युत के जर्जर तारों को बदलने की होनी चाहिए व्यवस्था

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि राज नगर में विद्युत के जर्जर तारों की हालत खराब है। इससे कभी भी हादसा होने का डर बना हुआ है। पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को इन तारों की जल्द से जल्द बदली करनी चाहिए। ताकि हादसों का खतरा कम हो। जगह-जगह तार नीचे की तरफ झुके हुए हैं। ऐसे में गली में खेलने वाले मासूम बच्चों के इनके चपेट में आने का डर बना रहता है। इस समस्या का समाधान होना भी बेहद आवश्यक है।

---------

लोगों का दर्द सुनिएं

मोहल्ले में सड़कों की हालत काफी खराब हो चुकी है। पिछले कई सालों से मोहल्ले में सड़क बनाने का अनुरोध नगर पालिका के अधिकारियों से किया जा रहा है। उसके बाद भी समस्या का हल नहीं निकल पा रहा है।

-राजकुमार

बंदरों और कुत्तों का काफी आतंक है। स्कूल में आने-जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों पर कई बार बंदरों का झुंड हमला कर चुका है। नगर पालिका के अधिकारियों को इस आंतक से बचाने के लिए अभियान संचालित करना चाहिए।

-अभय चौधरी

जलनिकासी की व्यवस्था ठीक नहीं है। बरसात के दिनों में जलभराव होने से काफी दिक्कत होती है। जिन लोगों के मकान नीचे बने हुए हैं। वहां पर पानी जमा हो जाता है। इससे दिक्कत होती है।

-संजय

मोहल्ले में लगी हाईमास्क लाइट पिछले काफी समय से खराब पड़ी है। यदि यह लाइट ठीक हो जाएगी तो इससे काफी राहत मिल सकती है। नगर पालिका के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

-कपिल चौधरी

समय से साफ-सफाई नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में छोटे-छोटे बच्चे बीमार हो रहे हैं। जबकि बड़े लोगों को वायरल अपनी जद में ले रहा है।

-लीलावती

मोहल्ले में काफी जर्जर हालत में विद्युत तार हो गए हैं। इन तारों को ठीक कराना चाहिए। पावर कारपोरेशन के अधिकारियों से कई बार शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन कोई हल नहीं निकला।

-सुमन शर्मा

डेयरी संचालित होने से अक्सर नालियों में गंदगी आती है। सफाई कर्मचारी इस गंदगी को साफ तो करते हैं, लेकिन इनके बाहर निकलते ही बदबू के कारण लोगों को परेशानी होती है।

-ज्योति शर्मा

सड़कों की हालत बेहद खराब है। जगह-जगह इनमें गड्डे हो गए हैं। जिस वजह से आए दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता है। नगर पालिका के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।

-बबीता चौधरी

मोहल्ले में नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं है। तभी तो मोहल्ले के लोग कई प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं। इनका निदान होने की आवश्यकता है।

-लीलावती

रेलवे लाइन के आसपास छोटे-छोटे बच्चों को नहीं जाने दिया जाता। स्कूल की छुट्टी के वक्त रेलवे लाइन पर खास ध्यान रखना पड़ता है। इसका भी समाधान होना चाहिए।

-कांति देवी

मोहल्ले में नालियां उखड़ रही है। नालियों पर लगे लोहे के जाल भी टूट रहे हैं। नगर पालिका के अधिकारियों से कई बार इन्हें ठीक कराने की गुहार लगाई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

-योगेंद्री

नगर पालिका के अधिकारियों को जर्जर सड़क, जलनिकासी की व्यवस्था को ठीक करने की आवश्यकता है। ऐसा होने से मोहल्ले के लोगों की तमाम दिक्कतों का निवारण हो सकता है।

-संजीव

--------

समस्या:

1.मोहल्ले में जिन-जिन स्थानों पर सड़क उखड़ी हैं, वहां पर निर्माण कार्य कराकर राहत देने का काम होना चाहिए।

2.जलनिकासी की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नालियों को दोबारा से बनाया जाए।

3.बंदरों और कुत्तों की समस्या से निजात तभी संभव, जब युद्धस्तर पर अभियान संचालित हो।

4.मोहल्ले में जर्जर तारों को बदलने की जल्द से जल्द व्यवस्था होनी चाहिए।

5.मोहल्ले में संचालित डेयरियों को बाहर स्थानांतरित करने की व्यवस्था होनी चाहिए।

शिकायत:

1.मोहल्ले में जगह-जगह से उखड़ी पड़ी सड़कों का कब होगा निर्माण।

2.जलनिकासी की व्यवस्था बेहतर बनाने का क्या किया जा रहा उपाय।

3.बंदरों और कुत्तों के आंतक से कब तक मिलेगी निजात।

4.जर्जर तारों की हालत सुधारने के लिए क्या उठाए जा रहे कदम।

5.मोहल्ले में संचालित डेयरियों को बाहर संचालित कराया जाए।

------

कोट:

राज नगर के बाशिंदों की समस्याओं का जल्द से जल्द दूर कराने का प्रयास रहेगा। नगर पालिका के अधिकारियों को मौके पर भेज निरीक्षण कराया जाएगा। ताकि मोहल्ले के लोगों की दिक्कत दूर हों।

-दीप्ति मित्तल, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, बुलंदशहर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें