जांच: सड़क निर्माण में मिली खामियां, दोबारा डाला जाएगा माल
गांव नरसेना से मोहम्मदपुर बरवाला तक बनाई जा रही सड़क की पीडब्ल्यूडी टीम ने जांच की। जांच में खामियां मिलने पर ठेकेदार को दोबारा माल डालने के निर्देश दिए गए। ग्रामीणों ने घटिया निर्माण सामग्री और...
क्षेत्र के गांव नरसेना से गांव मोहम्मदपुर बरवाला तक बनाई जा रही सड़क की जांच करने सोमवार को पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच में खामियां मिलने पर ठेकेदार को सड़क पर दोबारा माल डालने के निर्देश दिए हैं। साथ ही निर्माण कार्य में फिर से शिकायत मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि गांव नरसेना से केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के पैतृक गांव मोहम्मदपुर बरवाला तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। बीते दिनों ग्रामीणों ने सड़क में घटिया निर्माण सामग्री और अनियमितता का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था। सोमवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के एई विशाल कुमार शर्मा, जेई पीयूष यादव निर्माण स्थल पर पहुंचे। मौके पर जिला पंचायत प्रतिनिधि राफे खान और ग्रामीण भी पहुंच गए। ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों के सामने ही सड़क निर्माण की पोल खोल दी। ग्रामीणों ने नवनिर्मित सड़क को हाथ से उखाड़ कर गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए। पीडब्ल्यूडी की जांच टीम ने लगाई जा रही सामग्री की मानक के अनुसार गुणवत्ता की जांच की। जांच में खामियां पाए जाने पर अधिकारियों ने ठेकेदार से नाराजगी जाहिर की और बनाई गई सड़क पर 6 एमएम रोड़ी का माल डाल कर कार्य में सुधार करने के निर्देश दिए। ठेकेदार ने निर्माण में सुधार किए जाने के बाद ही आगे का कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। कार्य कर रहे मजदूरों को भी सड़क पर मिट्टी की साफ सफाई के बाद माल डालने की हिदायत दी गई। इस संबंध में जेई पीयूष कुमार यादव ने बताया कि जांच में कुछ कमियां पाई गई है, ठेकेदार को निर्माण कार्य सुधारने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।