Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPWD Directs Contractor to Install Directional Signs After Confusion Caused by Roadside Boards

राहगीरों को भ्रमित करने वाले साइन बोर्ड के नीचे दिशा सूचक लगे

Bulandsehar News - आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान में प्रकाशित समाचार के अनुसार, दौलतपुर कलां जहांगीराबाद मार्ग पर सड़क किनारे लगे साइन बोर्डों के कारण राहगीर भ्रमित हो रहे थे। पीडब्ल्यूडी ने ठेकेदार से स्पष्टीकरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 10 Jan 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on

आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान में समाचार प्रकाशित होने के बाद राहगीरों को भ्रमित करने वाले सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड के नीचे दिशा सूचक लगा दिए गए हैं। ठेकेदार की लापरवाही से लोगों रास्ता दिखाने वाले साइन बोर्ड उन्हें भ्रमित कर रहे थे। दौलतपुर कलां जहांगीराबाद मार्ग का हाल ही में निर्माण हुआ है। ठेकेदार द्वारा सड़क किनारे संपर्क मार्गों और गांव के नाम के बोर्ड लगाए गए थे। अमरगढ़ में संपर्क मार्गों के नजदीक साइन बोर्ड लगाए गए थे। जिन पर खानपुर, ऊंचागांव और अन्य नाम के लिखे थे। नाम के नीचे दिशा सूचक नहीं लगाए गए थे। जिससे लगाए गए साइन बोर्ड को देख कर राहगीर भ्रमित हो रहे थे। समाचार प्रकाशित होने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने ठेकेदार से स्पष्टीकरण मांगते हुए साइन बोर्ड के नीचे दिशा सूचक लगाने के निर्देश दिए थे। जिस पर ठेकेदार ने पूरे मार्ग पर लगे साइन बोर्ड पर दिशा सूचक लगा दिए हैं। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी एक्शन प्रताप सिंह ने बताया कि साइन बोर्ड पर दिशासूचक लगा दिए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें