Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPublic Safety Hazard Open Drains in Khurja Municipality Raise Concerns

खुले नालों से हादसे का खतरा, शिकायतों के बाद भी समाधान नहीं

Bulandsehar News - नगर पालिका खुर्जा के सार्वजनिक स्थलों पर खुले नालों से हादसे का खतरा बना हुआ है। लोगों ने कई बार नगर पालिका में शिकायत की है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है। पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं। कुछ नालों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 6 Jan 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on

नगर पालिका खुर्जा क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों के बाहर खुले नालों से हादसे का डर बना हुआ है। शिकायतों के बाद भी नगर पालिका की ओर से कोई समाधान नहीं किया गया है। खुर्जा के कॉलेज रोड, जीटी रोड, नॉवल्टी रोड, मंदिर रोड सहित विभिन्न स्थानों से नाले गुजर रहे हैं। यहां पर रोडवेज बस स्टैंड, कांपलेक्स सहित कई सार्वजनिक स्थान भी हैं। जहां पर रोजाना सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है। यहां पर खुले पड़े नाले से हादसे का खतरा बना हुआ है। इसके संबंध में लोगों ने कई बार नगर पालिका में शिकायत की है। बता दें कि पूर्व में भी नाले में गिरने से लोगों के साथ हादसे हो चुके हैं। जिसके बाद भी अभी भी सार्वजनिक स्थानों पर नाले खुले हैं।

कोट:

कुछ स्थानों पर नालों को ढकवा दिया गया है। अन्य नालों को ढकवाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। जल्दी ही सार्वजनिक स्थानों पर खुले पड़े नालों को ढकवा दिया जाएगा।

-भीषम सिंह, जेई, निर्माण विभाग, नगर पालिका

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें