आधार कार्ड बनने को लेकर डाकघर के सामने हंगामा
Bulandsehar News - डाकघर में आधार कार्ड बनाने और संशोधन की प्रक्रिया में देरी के कारण लोगों ने हंगामा किया। पिछले तीन महीने से लोग अपने आधार कार्ड के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। उप डाकपाल ने बताया...
डाकघर में आधार कार्ड नहीं बनने व संशोधन नहीं होने पर आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया। रोडवेज के पास स्थित डाकघर पर सोमवार की सुबह आधार कार्ड बनवाने, संशोधन कराने के लिए पहुंचे लोगों ने आधार कार्ड के नहीं बनने, संशोधन नहीं होने पर हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने बताया कि आधार कार्ड बनवाने, संशोधन कराने के लिए वह पिछले तीन महीने से डाकखाने के चक्कर लगा रहे हैं। ना तो उनका आधार कार्ड बनाया गया और ना ही उनके आधार कार्ड में संशोधन किया गया। बताया कि डाकखाने द्वारा प्रतिदिन सुबह के समय टोकन दिया जाता है। जब भी वह टोकन लेने के लिए पहुंचते हैं तो उन्हें बताया जाता है कि आज के पूरे टोकन दे दिए गए है।उप डाकपाल बिन्नामी सिंह ने बताया कि आधार कार्ड बनाने के लिए स्थाई कर्मी की नियुक्ती नहीं होने के कारण अस्थाई रूप से कार्य किया जा रहा है। प्रतिदिन 30 लोगों के आधार कार्ड बनाने, अपडेट करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए सुबह 9.30 बजे टोकन दिए जाते है।उप डाकपाल ने कहा कि डाकखाने में आधार कार्ड के लिए पहुंच रहे लोगों की सुविधा के लिए अलग से काउंटर बनाया जाए।
कोट्स--
तहसील क्षेत्र में संचालित आधार कार्ड केंद्रों का निरीक्षण कर सभी लोगों का आधार कार्ड बनाने, संशोधन करने के लिए निर्देशित किया जाएगा।
संतोष कुमार
एसडीएम,सिकंदराबाद।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।