भाकियू ने किया धरना-प्रदर्शन का ऐलान
अनूपशहर चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ भाकियू टिकैत कार्यकर्ताओं ने 26 सितंबर से धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। पदाधिकारियों ने एडीएम वित्त को ज्ञापन सौंपकर कर्मचारियों के शोषण और किसानों की समस्याओं का...
अनूपशहर चीनी मिल प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के शोषण और किसानों की समस्याओं के खिलाफ भाकियू टिकैत कार्यकर्ताओं ने 26 सितंबर से धरना प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है। पदाधिकारियों ने मंगलवार को एडीएम वित्त को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग उठाई है। भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष अरब सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को पदाधिकारी एडीएम वित्त से मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि अनूपशहर सहकारी चीनी मिल प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को निर्धारित मानकों के अनुसार वेतन नहीं दिया जा रहा है। किसानों की सहूलियत के लिए आवश्यक है कि धर्म कांटे पर गन्ने की तोलाई की जाए, कैन यार्ड की मरम्मत कराई जाए, किसानों की गन्ना ट्रॉली के टोकन पहले काटने के बजाए रजपुरा और साबितगढ़ चीनी मिल की तरह व्यवस्था की जाए। मांग पूरी नहीं हुई तो 26 सितंबर से वह मिल परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर पिंटू प्रमुख, सुरेंद्र मलिक, सुरेंद्र पहलवान, हरवीर सिंह, सुधीर चौधरी, मनवीर सिंह, लीलू प्रधान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।