लापरवाही पर प्रधान अध्यापक निलंबित
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि अगौता क्षेत्र के गांव अकबरपुर रैना स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक शिक्षण कार्य...
बुलंदशहर। संवाददाता
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि अगौता क्षेत्र के गांव अकबरपुर रैना स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक शिक्षण कार्य में लापरवाही बरत रहे थे।
मिशन कायाकल्प जैसे महत्वपूर्ण कार्य में ध्यान नहीं दे रहा और विद्यालय भी समय से पहले छोड़कर जाने की शिकायतें मिली थीं। एबीएसए ने अपनी रिपोर्ट के साथ प्रधान अध्यापक को निलंबित करने की भी संस्तुति की थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रधान अध्यापक साबिर खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आगामी जांच के लिए एबीएसए पहासू को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है। निलंबन के साथ प्रधान अध्यापक को प्राथमिक विद्यालय अनहेड़ा में संबद्ध कर दिया है। बीएसए ने बताया की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं की जाएगी। शिक्षकों को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है कि वह समय पर स्कूल पहुंचे और समय से पूर्व स्कूल नहीं छोड़ेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।