Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPrices of milk fall cattle ranchers upset

दूध के गिरे दाम, पशुपालक परेशान

Bulandsehar News - जिले के विभिन्न स्थानों की डेयरियों पर पशुपालकों से दूध कम दामों में खरीदा जा रहा है। वहीं खल और पशुओं के अन्य खाद्य पदार्थों के दामों में कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 17 May 2021 06:21 PM
share Share
Follow Us on

बुलंदशहर, खुर्जा। संवाददाता

जिले के विभिन्न स्थानों की डेयरियों पर पशुपालकों से दूध कम दामों में खरीदा जा रहा है। वहीं खल और पशुओं के अन्य खाद्य पदार्थों के दामों में कोई गिरावट नहीं हुई है। लाभ नहीं होने से पशुपालक परेशान हैं।

कोरोना के दौर में सभी कारोबार प्रभावित हुए हैं। इसी प्रकार विगत कुछ दिनों से बुलंदशहर, खुर्जा, पहासू सहित जिले के अन्य स्थानों पर दूध के दामों में गिरावट आई है। विगत 20 दिन पूर्व डेयरियों पर पशुपालकों से खरीदे जाने वाले दूध के दाम 40 से घटकर 32 रुपये लीटर हो चुके हैं। पशुपालकों से डेयरी पर दूध 32 प्रति लीटर रुपये लिया जा रहा है। वहीं खल और पशुओं के अन्य खाद्य पदार्थों में कोई गिरावट नहीं होने से पशुपालकों को खास लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते वह चिंतित हैं। उनका मानना है कि दूध के दामों में गिरावट होने के साथ-साथ पशुओं के खाद्य पदार्थों में भी गिरावट होनी चाहिए। जिससे पशुपालकों को भी लाभ मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें