दुष्कर्म पीड़िता को बयान बदलने की धमकी दी, मारपीट
Bulandsehar News - जहांगीराबाद में एक दुष्कर्म पीड़िता पर उसके बयान को बदलने के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने घर में घुसकर पीड़िता के भाई को पीटा और बयान बदलने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी युवकों के...
जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता पर बयान बदलने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने एसएसपी को दिए शिकायत पत्र में बताया है कि उसकी बहन के दुष्कर्म और अपहरण के आरोप में गांव निवासी दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जो कि न्यायालय में विचाराधीन। इसमें 13 नवंबर को सुनवाई तय की गई। 10 नवंबर को आरोपी घर में घुस गए और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने दुष्कर्म के मुकदमे में पीड़िता के बयान उनके पक्ष में कराने की धमकी दी। बयान न बदलने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर कन्हैया पुत्र जगबीर, जगबीर सिंह पुत्र प्रेम सिंह, प्रेम सिंह पुत्र मलखान, दिनेश पुत्र कुंदन और भोला पुत्र जसवंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।