जिले में 16 केंद्रों पर होगी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा
Bulandsehar News - जिले में 18 जनवरी को नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तैयारियां तेज हो गई हैं। कक्षा छह में 560 छात्रों ने आवेदन किया है। परीक्षा 16 केंद्रों पर होगी, जहां सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। प्राचार्य...
जिले में 18 जनवरी को होने वाली नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कक्षा छह में प्रवेश के लिए 560 छात्रों ने आवेदन किया है। जिले में 16 केंद्र परीक्षा कराने के लिए बना दिए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर एक नोडल अधिकारी लगेगा और एक नवोदय विद्यालय का स्टाफ भी केंद्र पर होगा। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा की निगरानी होगी। बुगरासी के बुकालाना में जवाहर नवोदय विद्यालय है इसमें बच्चों को निशुल्क पढ़ाया जाता है। प्रधानाचार्य पीके राय ने बताया नवोद विद्यालय द्वारा प्रत्येक वर्ष कक्षा छह में प्रवेश के लिए आवेदन लिए जाते हैं। गत दिनों आवेदन प्रकि्रया पूरी होने के बाद अब परीक्षा को कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए जिले में 16 परीक्षा केंद्र बना दिए हैं। 18 जनवरी को होने वाली परीक्षा सुबह 11 बजे से होगी। उन्होंने बताया कि कक्षा छह में 80 सीटों पर प्रवेश के लिए परीक्षा कराई जा रही है। परीक्षा में 100 अंकों का निर्धारण किया गया है, जिसमें 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल, कैलकुलेटर छात्र नहीं ले जा सकेंगे।
अग्रसेन इंटर कॉलेज सिकंदराबाद, एमएस इंटर कॉलेज सिकंदराबाद, डीएन इंटर कॉलेज गुलावठी, अमर सिंह इंटर कॉलेज लखावटी, राजकीय इंटर कॉलेज बुलंदशहर, एलडीएवी इंटर कॉलेज अनूपशहर, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बुलंदशहर, इंदिरा गांधी कन्या इंटर कॉलेज स्याना, पब्लिक इंटर कॉलेज स्याना, एसकेजे इंटर कॉलेज जहांगीराबाद, जेएएस इंटर कॉलेज खुर्जा, इंटरमीडिएट कॉलेज पहासू, कुबेर इंटर कॉलेज डिबाई को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा को नियमानुसार कराने के लिए सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवहाी बर्दास्त नहीं की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।