बरसात से पहले नाले-नालियों की सफाई के आदेश
Bulandsehar News - बरसात से पहले नालों की सफाई के लिए प्रमुख सचिव द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। नगर पालिका को 20 मई तक सफाई करने के लिए कहा गया है। जलभराव की समस्या से बचने के लिए नालों का माइक्रो प्लान तैयार करने की...

बरसात से पूर्व निकाय क्षेत्रों में नाले-नालियों की सफाई के आदेश प्रमुख सचिव की ओर से जारी किए गए हैं। जिससे बारिश के दौरान आम जनता को जलभराव की समस्या का सामाना न करना पड़े। सफाई के लिए निकायों को 20 मई तक का समय दिया गया है। गौरतलब है कि नगर पालिका क्षेत्र में छोटे-बड़े लगभग 55 नाले हैं। तलीझाड़ सफाई नहीं होने के कारण बरसात के मौसम में लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ता है। बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन अमृत अभिजात की ओर से सभी निकायों को आदेश जारी किए गए हैं।
जिसमें कहा गया है कि वर्षा ऋतु से पूर्व 20 मई तक नाले-नालियों की सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाए, जिससे जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। इसके लिए निकाय के सभी बड़े नाले, मझोले एवं छोटे नालों को चिह्नित कर उनकी सफाई के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर लिया जाए। माइक्रो प्लान में नाले की लम्बाई, चौड़ाई और गहराई का अंकन करते हुए मैकेनिकल सफाई की टाइम लाइन तथा मैनुअल सफाई में कुल सृजित होने वाले मानव दिवसों के साथ तिथि वार कार्य समाप्त करने की तिथि निश्चित कर ली जाए। वार्ड वार नाले की मैकेनिकल/मैनुअल सफाई के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए जाएं। नाला सफाई की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होनी चाहिए, इसके लिए स्थानीय सभासद को भी इसमें सम्मिलित किया जाए। माइक्रो प्लान में उनका नाम भी अंकित होना चाहिए। नालों से निकलने वाली सिल्ट का समयबद्धता से निस्तारण किया जाए। डीएम ने दिए सफाई के निर्देश बुलंदशहर। डीएम श्रुति ने बीते सोमवार को नगर के राधानगर और देवीपुरा का निरीक्षण किया। उन्होंने बारिश से पूर्व नालों की साफ-सफाई कराते हुए जल जमाव की समस्या के निराकरण के लिए नगर पालिका के अधिकारियों को निदे्रश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।