Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPower Supply Disrupted After Heavy Rain and Winds in District

शहर में पांच, देहात क्षेत्रों में आठ घंटे बिजली गुल

Bulandsehar News - जनपद में तेज हवाओं और बारिश के बाद बिजली सप्लाई प्रभावित हुई। जगह-जगह फाल्ट और ब्रेकडाउन हुए, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग आठ घंटे तक बिजली संकट रहा। इससे पेयजल संकट समेत अन्य समस्याओं का सामना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 21 Feb 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
शहर में पांच, देहात क्षेत्रों में आठ घंटे बिजली गुल

जनपद में तेज हवाओं के साथ बारिश के बाद बिजली सप्लाई प्रभावित हो गई। बारिश के चलते जगह-जगह लाइनों में फाल्ट और ब्रेकडाउन हो गया। इसके साथ ही शहर में केबिल बक्शा फटने से करीब पांच बिजली सप्लाई ठप रही। देहात क्षेत्रों में करीब आठ घंटे तक बिजली संकट झेलना पड़ा। इससे उपभोक्ताओं को पेयजल संकट समेत विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ा। गुरुवार को तड़के करीब तीन बजे तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश से उपभोक्ताओं को बिजली संकट झेलना पड़ा। बारिश के चलते विकास भवन के निकट 33 केवीए लाइन का केबिल बक्शा फटने से ब्रेकडाउन हो गया। इससे हाइडिल कालोनी व अंसारी रोड बिजलीघर से जुड़े अंसारी रोड, हाइडिल कॉलोनी, मोहनुकटी, टीचर्स कॉलोनी राधानगर, शास्त्री नगर में बिजली सप्लाई प्रभावित हो गई। इसके अलावा शिकारपुर, जहांगीराबाद, डिबाई, नरसेना, औरंगाबाद, अहार आदि क्षेत्रों में छह से आठ घंटे तक बिजली ठप रही। सुबह के समय बिजली सप्लाई न होने से इन क्षेत्रों में लोगों को पेयजल की समस्या से भी जूझना पड़ा। पावर कॉरपोरेशन के कर्मचारियों ने केबिल बक्शा को दुरुस्त कर करीब आठ बजे बिजली सप्लाई को सुचारु कराया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। जेई संजीव कुमार ने बताया कि केबिल बक्शा फटने से समस्या हुई थी। समस्या को दूर कराते हुए बिजली सप्लाई सुचारु करा दी गई है।

अस्पताल में 15 मिनट ठप रही बिजली, नहीं चला जेनरेटर

जिला अस्पताल में बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे सप्लाई ठप हो गई। करीब 15 मिनट तक अंधेरा छाया रहा। इस दौरान जेनरेटर नहीं चलाया गया। जिससे इमरजेंसी वार्ड, सर्जिकल वार्ड, बुजुर्ग वार्ड, जनरल वार्ड में भर्ती मरीज और साथ बैठे तीमारदारों को परेशानी झेलनी पड़ी। मरीजों और तीमारदारों ने वार्ड में अंधेरा होने पर अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर रोशनी की। अस्पताल कर्मचारियों का कहना है कि महीने में एक दो बार बिजली गुल होने पर जनरेटर न चलने से परेशानी हो जाती है। कार्यवाहक सीएमओ डा. मंजू रानी ने बताया कि बिजली सप्लाई जाने पर जनरेटर चलना चाहिए। इसकी जानकारी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें