Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPower Corporation Extends OTS Phase 3 Deadline to February 28 for Consumers with Unpaid Bills

अब 28 फरवरी तक मिलेगा ओटीएस योजना का लाभ

Bulandsehar News - पावर कॉरपोरेशन ने ओटीएस के तीसरे चरण की समय सीमा 28 फरवरी तक बढ़ा दी है। इसमें ऐसे उपभोक्ता शामिल हैं जिन्होंने कनेक्शन लेकर कभी बिजली बिल नहीं जमा किया। 22,110 उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने अब तक कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 20 Feb 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
अब 28 फरवरी तक मिलेगा ओटीएस योजना का लाभ

पावर कॉरपोरेशन ने ओटीएस के तीसरा चरण की समय सीमा बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी है। इसमें वह उपभोक्ता भी सामने आए हैं, जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिजली बिल जमा नहीं किया है। इन उपभोक्ताओं ने 2.74 करोड़ जमा कराए हैं। पावर कॉरपोरेशन की सूची में कनेक्शन लेकर कभी बिजली बिल जमा नहीं करने वाले, तीन माह से अधिक बिल जमा नहीं करने वाले और तीन माह के भीतर बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ता शामिल हैं। इस सूची में 22 हजार 110 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने बिजली कनेक्शन लेकर कभी भी बिल जमा नहीं किया हैं। हालांकि इनमें से 2,726 उपभोक्ता अब आगे आए हैं। ओटीएस के तीसरे चरण में इन्होंने पंजीकरण कराकर 2.74 करोड़ रुपये जमा भी किए है। इसके अलावा तीन महीने से अधिक समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 2 लाख 45 हजार उपभोक्ता हैं। इनमें से 87 हजार 883 बकायेदार उपभोक्ताओं ने भी योजना के तीसरे चरण में पंजीकरण कराकर 79.43 करोड़ रुपये जमा किए हैं। जबकि तीन महीने के भीतर बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 2 लाख 50 हजार 365 उपभोक्ता हैं। इनमें से 78 हजार 249 बकायेदार उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर 37.26 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें