Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरPoster Competition on Women s Safety Held at DNPG College Under Mission Shakti

पोस्टर प्रतियोगिता में  सानिया प्रथम

गुलावठी नगर के डीएनपीजी कॉलेज में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। बीए प्रथम वर्ष की सानिया ने पहला, शालू ने दूसरा और आनिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 23 Nov 2024 06:58 PM
share Share

गुलावठी नगर के डीएनपीजी कॉलेज में मिशन शक्ति के तत्वावधान में शनिवार को महिलाओं की सुरक्षा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बीए प्रथम वर्ष की छात्राएं सानिया ने प्रथम, शालू ने दूसरा तथा आनिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार त्यागी ने कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं को अपनी रचनात्मकता के माध्यम से महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा के मुद्दों पर अपनी आवाज उठाने का एक मंच प्रदान करेगा। कार्यक्रम के प्रभारी शशि कपूर ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रो. अतुल तोमर, डॉ. महेंद्र कुमार, डॉ. अवधेश कुमार सिंह, डॉ. संदीप कुमार सिंह, प्रो. भवनीत सिंह बत्रा, प्रो. हरिदत्त शर्मा, डॉ. हरीश कसाना आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें