पोस्टर प्रतियोगिता में सानिया प्रथम
गुलावठी नगर के डीएनपीजी कॉलेज में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। बीए प्रथम वर्ष की सानिया ने पहला, शालू ने दूसरा और आनिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।...
गुलावठी नगर के डीएनपीजी कॉलेज में मिशन शक्ति के तत्वावधान में शनिवार को महिलाओं की सुरक्षा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बीए प्रथम वर्ष की छात्राएं सानिया ने प्रथम, शालू ने दूसरा तथा आनिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार त्यागी ने कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं को अपनी रचनात्मकता के माध्यम से महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा के मुद्दों पर अपनी आवाज उठाने का एक मंच प्रदान करेगा। कार्यक्रम के प्रभारी शशि कपूर ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रो. अतुल तोमर, डॉ. महेंद्र कुमार, डॉ. अवधेश कुमार सिंह, डॉ. संदीप कुमार सिंह, प्रो. भवनीत सिंह बत्रा, प्रो. हरिदत्त शर्मा, डॉ. हरीश कसाना आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।