Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPoonam became the head of Banail after defeating Jeth

जेठ को हराकर पूनम बनी बनैल की प्रधान

Bulandsehar News - पंचायत चुनाव में प्रधान पद को लेकर आपसी रिश्ते सतह पर आते नजर आ रहे हैं। बनैल गांव में प्रधान पद के लिए दो बार प्रधान रह चुके भाई के सामने उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 3 May 2021 05:20 PM
share Share
Follow Us on

पहासू। संवाददाता

पंचायत चुनाव में प्रधान पद को लेकर आपसी रिश्ते सतह पर आते नजर आ रहे हैं। बनैल गांव में प्रधान पद के लिए दो बार प्रधान रह चुके भाई के सामने उनके भाई ने ही मोर्चा खोल दिया। जेठ को हराकर छोटे भाई की बहू पूनम ग्राम प्रधान बन गई।

पहासू के गांव बनैल में ग्राम प्रधान का चुनाव क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्राम प्रधान बनने के लिए दो सगे भाई ही आमने सामने आ गए। छोटे भाई द्वारा अपनी पत्नी को भाई के सामने मैदान में उतार देने से गांव का मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मर्यादित प्रचार भी किया। मतगणना हुई तो इस गांव के नतीजे जानने के लिए लोग पल-पल की खबर लेते रहे। कड़े मुकाबले के बाद आखिरकार जीत का सेहरा बहू पूजा देवी के सर पर बंधा है। जेठ को 96 वोटों से हराकर छोटे भाई की बहू ग्राम प्रधान बन गई। पूरे क्षेत्र में यह मुकाबला चर्चा का विषय बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें