जेठ को हराकर पूनम बनी बनैल की प्रधान
Bulandsehar News - पंचायत चुनाव में प्रधान पद को लेकर आपसी रिश्ते सतह पर आते नजर आ रहे हैं। बनैल गांव में प्रधान पद के लिए दो बार प्रधान रह चुके भाई के सामने उनके...
पहासू। संवाददाता
पंचायत चुनाव में प्रधान पद को लेकर आपसी रिश्ते सतह पर आते नजर आ रहे हैं। बनैल गांव में प्रधान पद के लिए दो बार प्रधान रह चुके भाई के सामने उनके भाई ने ही मोर्चा खोल दिया। जेठ को हराकर छोटे भाई की बहू पूनम ग्राम प्रधान बन गई।
पहासू के गांव बनैल में ग्राम प्रधान का चुनाव क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्राम प्रधान बनने के लिए दो सगे भाई ही आमने सामने आ गए। छोटे भाई द्वारा अपनी पत्नी को भाई के सामने मैदान में उतार देने से गांव का मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मर्यादित प्रचार भी किया। मतगणना हुई तो इस गांव के नतीजे जानने के लिए लोग पल-पल की खबर लेते रहे। कड़े मुकाबले के बाद आखिरकार जीत का सेहरा बहू पूजा देवी के सर पर बंधा है। जेठ को 96 वोटों से हराकर छोटे भाई की बहू ग्राम प्रधान बन गई। पूरे क्षेत्र में यह मुकाबला चर्चा का विषय बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।