Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPollution Control Board Takes Action Against Brick Kilns Operating Prematurely in Violation of High Court Orders

समय से पहले संचालित मिले सात ईंट भट्ठा, जुर्माना

Bulandsehar News - हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर समय से पहले संचालित सात ईंट भट्ठों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कार्रवाई की है। इन पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया गया है और वायु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 24 Feb 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
समय से पहले संचालित मिले सात ईंट भट्ठा, जुर्माना

हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर समय से पहले संचालित ईंट भट्ठों के खिलाफ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों को निरीक्षण में सात ईंट भट्ठा समय से पहले संचालित मिले हैं। जिन पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाते हुए वायु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति कर लखनऊ बोर्ड मुख्यालय को भेज दी है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों के मुताबिक हाई कोर्ट ने 19 अप्रैल 2024 को एनसीआर में स्थापित ईट भट्ठों के संचालन को लेकर अंतरित आदेश पारित किए। इसमें जल एवं वायु सहमति प्राप्त ईंट-भट्ठों का संचालन एक मार्च से 30 जून तक करने के आदेश दिए हैं, लेकिन ईट भट्ठा संचालकों ने समय से पहले फुकाई शुरू कर दी है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एसओ गीतेश चंद्रा ने बताया कि खुर्जा तहसील क्षेत्र के ग्राम सलैमपुर स्थित केपीएस ईट उद्योग, ग्राम कनैनी स्थित आनंदी देवी ईट उद्योग, सिकंदराबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम नगला स्थित भोले ईट उद्योग, ग्राम दुल्हैरा स्थित आरएसएस ब्रिक फील्ड, स्याना तहसील क्षेत्र के ग्राम सैदपुर स्थित एसएम ब्रिक फील्ड, एसएम ब्रिक फील्ड-प्रथम के अलावा डिबाई तहसील स्थित ग्राम नगला भोपतपुर स्थित श्री राधानी ईट उद्योग-पूर्व नाम न्यू प्रधान ईट उद्योग पर निर्धारित की गई समयावधि से पहले ही संचालित मिले। प्रति ईंट-भट्ठा 6250 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाने और मुकदमा दर्ज कराने की संस्तुति कर रिपोर्ट लखनऊ बोर्ड मुख्यालय को भेजी है। संबंधित तहसील के एसडीएम, क्षेत्राधिकारी पुलिस, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जीएसटी विभाग सहित जिला खनन अधिकारी को भी कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें