Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPolice Take Action After Viral Video of Joyriders in Shikarpur

कार सवारों हुड़दंगियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

Bulandsehar News - शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर से सोशल मीडिया पर हुड़दंगियों का वीडियो वायरल हुआ। पुलिस ने दो नामजद और एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तीन दिन पहले एक दर्जन युवक कारों में सवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 17 Feb 2025 09:13 PM
share Share
Follow Us on
कार सवारों हुड़दंगियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में फिर एक बार सोशल मीडिया पर कार सवार हुड़दंगियों का वीडियो वायरल हुआ था। कोतवाली के पास से निकले हुड़दंगियों के कारनामे पर पुलिस आई हरकत में। इस मामले में पुलिस ने दो नामजद व एक दर्जन अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर से होकर तीन दिन पहले कारों के काफिले में सवार एक दर्जन से अधिक युवक हुड़दंग मचाते रहे। परंतु कोतवाली के सामने से होकर निकलने के बाद भी पुलिस उनकी कोई धरपकड़ नहीं कर पाई। नगर में कोतवाली के सामने से होकर निकल रहे नुमाइश रोड पर एक दर्जन से अधिक युवक कारों में सवार होकर हुड़दंग करते व बियर पीते हुए जा रहे थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया कि इस मामले में दो नामजद व एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें