संदिग्ध को पुलिस ने आईसोलेट कराया
Bulandsehar News - गुलावठी पुलिस ने नगर के एक मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति को जिला अस्पताल में आईसोलेट के लिए भेजा...
गुलावठी पुलिस ने नगर के एक मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति को जिला अस्पताल में आईसोलेट के लिए भेजा है। उक्त व्यक्ति को बुखार एवं खांसी की शिकायत है। चिकित्सक की सलाह पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति को संदिग्ध मानते हुए जिला अस्पताल में आईसोलेट कराया है। उधर, गुलावठी व ग्रामीण क्षेत्र में 25 लोग दूसरे प्रदेशों व जिलों से आए हैं, जिनकी पुलिस निगरानी कर रही है। कोतवाली प्रभारी सचिन मलिक ने बताया कि नगर के एक मोहल्ला निवासी को बुखार व खांसी की शिकायत थी। वह स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गया। कोतवाल के अनुसार चिकित्सक ने थाने आकर युवक को आईसोलेट कराने की सलाह दी। जिसके बाद पुलिस ने उसे आईसोलेट कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कोतवाल ने बताया कि उक्त युवक कुछ दिन पूर्व ही गुलावठी में बाहर से आया था। उधर, ग्राम कुरली के ग्रामीणों ने तीन लोगों के दूसरे प्रदेशों से आने की सूचना पुलिस को दी। कोतवाल ने बताया कि इन तीनों व्यक्ति को अस्पताल लाया गया। जांच के बाद तीनों वापस गांव भेज दिए गए। कोतवाल सचिन मलिक ने बताया कि गुलावठी व ग्रामीण क्षेत्र में कुल 25 लोग दूसरे प्रदेशों व जिलों से आए हैं। इनमें से एक व्यक्ति नगर के एक मोहल्ला निवासी को खांसी व बुखार की शिकायत है। चिकित्सक की सलाह पर उसे जिला अस्पताल में आईसोलेट कराया गया है। अन्य लोगों पर निगरानी रखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।