पुलिस हत्यारोपियों का सुराग लगाने में नाकाम
Bulandsehar News - डिबाई कोतवाली पुलिस 24 घंटे से अधिक समय गुजरने के बाद भी सेल्समैन शीशपाल के हत्यारों का सुराग नहीं लगा पाई है। गुरुवार रात को उसकी गला रेतकर हत्या की गई और शव को जलालपुर जट्ट में फेंक दिया गया। पुलिस...
डिबाई कोतवाली पुलिस 24 घंटे से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी सेल्समैन के हत्यारों का सुराग लगाने में नाकाम रही है, हालांकि पुलिस की कई टीमें हत्या रोपियों की तलाश में जुटी हुई है। बता दें कि गुरुवार देर रात नगर क्षेत्र के मोहल्ला महादेव निवासी सेल्समैन शीशपाल की गला रेत कर हत्या कर हत्यारे शव को ग्राम जलालपुर जट्ट के ईंट भट्ठे के पीछे खेत में फेंक कर फरार हो गए थे। सीओ शोभित कुमार ने बताया कि हत्यारोपियों की तलाश के लिए तीन टीम में गठित की गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।