Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPolice Organizes Peace Committee Meeting for Upcoming Festivals in Anupshahr

पुलिस प्रशासन ने महाशिवरात्रि पर मलकपुर में लगने वाले मेला का किया निरीक्षण

Bulandsehar News - अनूपशहर में आगामी त्योहारों को शांति और सौहार्द से मनाने के लिए पुलिस ने शांति समिति की बैठक आयोजित की। सीओ ने महाशिवरात्रि की तैयारी का निरीक्षण किया। सभी धर्मों के व्यक्तियों से मिलकर त्योहार मनाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 10 Feb 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस प्रशासन ने महाशिवरात्रि पर मलकपुर में लगने वाले मेला का किया निरीक्षण

अनूपशहर। आगामी त्योहारों को लेकर शांति एवं सौहार्द पूर्ण मनाने के लिए पुलिस ने शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। सीओ ने शिवरात्रि पर मलकपुर ढाका स्थित शिवलिंग पर होने वाले जलाभिषेक की तैयारी का निरीक्षण किया। आगामी त्यौहार संत रविदास जयंती, शव-ए-बरात, वैलेंटाइन डे, महाशिवरात्रि को दृष्टिगत सभी धर्म के सभ्रांत व्यक्तियों के साथ कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित कर त्योहारों को शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील की। क्षेत्र के गांव मलकपुर चौकी पर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर मलकपुर ढाका में मेला की तैयारियों का कार्यवाहक क्षेत्राधिकारी रामकरन सिंह, प्रभारी निरीक्षक विशंबर दयाल, चौकी क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व समाजसेवियों के साथ बैठक कर दिए चाक चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कोतवाली प्रभारी विशंभर दयाल ने मेला कमेटी तथा सामाजिक लोगों से मेला में सहयोग करने का अपील की। मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने पूर्व में हुई 2004 में घटना का जिक्र करते हुए सभी से मौके पर शांति बनाए रखने तथा महाशिवरात्रि को मिलजुल कर के साथ मनाने की अपील की। बैठक में ग्राम प्रधान निज़ाम खा, रायसिंह प्रधान, बंटी लोधी,रामेश्वर प्रधान, पवन चौधरी,नरेश सैनी, प्रदीप राघव, सहित दर्जनों लोग सम्मिलित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें