Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरPolice Investigation Continues in Head Constable Murder Case by Son Over Bike Key Dispute

हेड कांस्टेबल हत्याकांड : पिटाई के डर से चाकू से किया था पिता पर हमला

कोतवाली देहात के यमुनापुरम कालोनी में हेड कांस्टेबल की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी पुत्र ने बाइक की चाबी मांगने पर पिता की पिटाई का आरोप लगाया और सब्जी काटने वाला चाकू चलाने का दावा किया। पिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 26 Sep 2024 06:47 PM
share Share

कोतवाली देहात की यमुनापुरम कालोनी में हेड कांस्टेबल की हत्या के मामले में पुलिस की जांच जारी है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी पुत्र ने दावा किया कि पिता ने बाइक की चाबी मांगने पर उसकी पिटाई की थी। पिटाई से बचने के लिए उसने समीप ही रखा सब्जी काटने वाला चाकू उठाकर चला दिया, जो पिता को लग गया था। उसे नहीं मालूम था कि उसके पिता की जान चली जाएगी। बहरहाल, मामले में मृतक के ससुर की तहरीर पर आरोपी पुत्र के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गौरतलब है कि यमुनापुरम कालोनी निवासी हेड कांस्टेबल 48 वर्षीय विजिलेंस थाने में तैनात थे। बुधवार को 15 वर्षीय इकलौते पुत्र ने बाइक की चाबी मांगी, जिस पर उन्होंने इंकार कर दिया। बताया गया कि चाबी न मिलने से गुस्साए पुत्र ने सब्जी काटने वाला चाकू उठाकर पिता पर कई वार किए, जिससे वह लहूलुहान हो गए। निजी अस्पताल से उन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया। नोएडा ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। हेड कांस्टेबल की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

घर से ही आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी पुत्र ने खुलासा किया कि बाइक की चाबी मांगने पर पिता ने पहले इनकार कर दिया और फिर उसकी पिटाई कर दी। पिटाई से बचने के लिए उसने सब्जी काटने वाला चाकू उठा लिया। पिता की तरफ चाकू चलाने पर उसने सीने में लग गया। आरोपी ने बताया कि उसने डराने के लिए चाकू उठाया था। उसे अंदाजा नहीं था कि चाकू लगने से उसके पिता की मृत्यु हो जाएगी। सीओ सिटी/एएसपी रिजुल ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने जानबूझकर हत्या न किए जाने की बात कही है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। आरोपी का पूछताछ कर चालान कर दिया गया है।

नाना की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक हेड कांस्टेबल का शव पीड़ित परिजनों को सौंप दिया गया। आरोपी के नाना द्वारा कोतवाली देहात में तहरीर दी गई है, जिसमें घटना की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। सीओ सिटी/एएसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आरोपी को गोद लिए जाने की चर्चा

हेड कांस्टेबल की हत्या करने के आरोपी पुत्र को उसके पैदा होने के कुछ ही दिन बाद गोद लिए जाने की चर्चा है। कुछ लोगों ने बताया कि विजिलेंस में हेड कांस्टेबल पिता की हत्या के आरोपी पुत्र को उन्होंने एक चैरिटेबल ट्रस्ट से गोद लिया था। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई।

करीब चार माह पहले ही आगरा से तबादला होने पर बुलंदशहर आए थे

मूलरूप से गाजियाबाद जिले के मुरादनगर थाना के गांव सुराना निवासी 48 वर्षीय हेड कांस्टेबल ऊर्जा निगम के एंटी पावर थेफ्ट थाना में तैनात थे। नगर की यमुनापुरम कालोनी में उन्होंने मकान बनाया। करीब चार माह पहले ही वह आगरा से तबादला होने के बाद बुलंदशहर आए थे। उनकी पत्नी खुर्जा ब्लॉक के एक गांव स्थित जूनियर हाईस्कूल में शिक्षिका हैं। उनका इकलौता 15 वर्षीय पुत्र यमुनापुरम कालोनी स्थित डीपीएस में कक्षा 10 का छात्र है। परिजनों की मानें तो आरोपी पुत्र गलत संगति में पड़ गया था। आगरा में तैनाती के कारण आरोपी अकसर रात के समय घर से बिना बताए लापता रहता था। इसके चलते हेड कांस्टेबल ने प्रयास कर आगरा से बुलंदशहर अपना तबादला कराया था, ताकि वह बेटे को बुरी संगति से बचा सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें