Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPolice Investigate Assault and Firing Incident in Ismailpur Village

युवक से मारपीट और फायरिंग में चार पर रिपोर्ट दर्ज

Bulandsehar News - कोतवाली क्षेत्र के गांव इस्माईलपुर में एक युवक विश्वास पर उसके दोस्तों से मिलने के दौरान चार लोगों ने लाठी-डंडों से हमला किया। इस हमले में विश्वास गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश हो गया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 22 Oct 2024 12:38 AM
share Share
Follow Us on

कोतवाली क्षेत्र के गांव इस्माईलपुर में दोस्त से मिलने के लिए आए युवक से मारपीट और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव सिरोधन निवासी भूपेंद्र यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रविवार की दोपहर उनका पुत्र विश्वास गांव इस्माईलपुर में अपने दोस्त सचिन से मिलने के लिए गया था। वहाँ इस्माईलपुर निवासी अतिक, गांव लालपुर निवासी नितिन ,मोहित, हर्ष ने लाठी, डंडों से उसके साथ मारपीट की। मारपीट में गंभीर चोट आने के कारण विश्वास बेहोश हो गया। आरोपी जान से मारने की धमकी दे फायर कर फरार हो गए। विश्वास को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाल रविरतन सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें