युवक से मारपीट और फायरिंग में चार पर रिपोर्ट दर्ज
Bulandsehar News - कोतवाली क्षेत्र के गांव इस्माईलपुर में एक युवक विश्वास पर उसके दोस्तों से मिलने के दौरान चार लोगों ने लाठी-डंडों से हमला किया। इस हमले में विश्वास गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश हो गया। पुलिस ने...
कोतवाली क्षेत्र के गांव इस्माईलपुर में दोस्त से मिलने के लिए आए युवक से मारपीट और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव सिरोधन निवासी भूपेंद्र यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रविवार की दोपहर उनका पुत्र विश्वास गांव इस्माईलपुर में अपने दोस्त सचिन से मिलने के लिए गया था। वहाँ इस्माईलपुर निवासी अतिक, गांव लालपुर निवासी नितिन ,मोहित, हर्ष ने लाठी, डंडों से उसके साथ मारपीट की। मारपीट में गंभीर चोट आने के कारण विश्वास बेहोश हो गया। आरोपी जान से मारने की धमकी दे फायर कर फरार हो गए। विश्वास को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाल रविरतन सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।