ई रिक्शा के चोरी का होने के शक में चालक का उत्पीड़न
ई रिक्शा के चोरी का होने के शक में चालक का उत्पीड़न बुलंदशहर, संवाददाता। नगर
नगर पुलिस ने एक ई रिक्शा के चोरी का होने के शक में उसके चालक का उत्पीड़न किया। ई-रिक्शा चालक को रातभर नगर कोतवाली की हवालात में रहना पड़ा। बाद में उसका शांति भंग की आशंका के तहत चलान कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहीश धमैड़ा अड्डा पर रहते हैं। उनका बेटा आसिफ ई-रिक्शा चलाता है। आसिफ के पास अपना ई-रिक्शा है। बुधवार की रात ई-रिक्शा चलाने के बाद वह कालाआम से घर लौट रहा था। ई-रिक्शा अचानक खराब होने पर उसे हाथों से खींचकर ले जाने लगा। जैसे ही उसका ई-रिक्शा डिप्टीगंज पर पहुंचा तो फैंटम सवार दो पुलिसकर्मियों ने उसको रोक लिया। दोनों पुलिसकर्मी आसिफ से पूछताछ करने लगे। पुलिसकर्मी उसे उठाकर थाने ले गए और बोले कि ई-रिक्शा चोरी का है। इसके बाद आसिफ को नगर कोतवाली की हवालात में बंद कर दिया। रातभर युवक हवालात में बंद रहा। रहीश ने बेटे को छुड़ाने के लिए कोतवाली जाकर पुलिस से मिन्नत की और एक दो लोगों से फोन भी कराए। गुरुवार दोपहर बाद उसका चालान शांतिभंग में कर दिया गया। पुलिसकर्मी ने जिला अस्पताल में आसिफ का मेडिकल कराया। सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट से आसिफ को जमानत करानी पड़ी। एएसपी नगर ऋजुल का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।