ध्वजारोहण कर मनाया पुलिस झंडा दिवस
हर साल 23 नवंबर को पुलिस झंडा दिवस मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश पुलिस भारत की पहली राज्य पुलिस है जिसे यह ध्वज प्रदान किया गया। एसएसपी श्लोक कुमार ने ध्वजारोहण किया और इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक का...
प्रत्येक वर्ष 23 नवंबर को पुलिस झंडा दिवस मनाया जाता है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे 23 नवंबर को पुलिस ध्वज प्रदान किया गया। शनिवार को एसएसपी श्लोक कुमार ने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण कर सलामी देकर हर्षोल्लास के साथ पुलिस झंडा दिवस मनाया। एसएसपी ने पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के संदेश को उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को पढ़कर सुनाया और झंडा दिवस के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित मिश्र, क्षेत्राधिकारी यातायात रामकरन, क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम शिव ठाकुर, पुलिस उपाधीक्षक युवराज सिंह व प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।