Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPolice file report against four for gang rape in Ahmedgarh

कोर्ट के आदेश पर सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज

Bulandsehar News - थाना अहमदगढ़ पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चार के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 7 Aug 2024 12:11 AM
share Share
Follow Us on

थाना अहमदगढ़ पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चार के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। थाना अहमदगढ़ निवासी पीड़ित ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि वह विगत 11 जुलाई की शाम को अपने घर आने के लिए भीमपुर दोराहा पर बस आने के इंतजार में खड़ी थी। इसी दौरान गांव की आकाश और गौरव बाइक से आए और मोटरसाइकिल पर बिठाकर कोठी वाली सड़क की ओर ले गए। आरोप है कि आरोपी आकाश और गौरव ने तमंचे के बल पर उसके से दुष्कर्म किया। इसी दौरान आरोपी आकाश के पिता राकेश और गौरव के पिता सुरेश मोटरसाइकिल से आए उन्होंने गौरव तथा आकाश को भला बुरा कहते हुए आकाश से तमंचा लेकर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पीड़िता द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर चार के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें