वाहनपुर-रामवास झगड़े में 10 नामजद और 25 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में ग्राम वाहनपुर और रामवास में हुए झगड़े में पुलिस ने 10 नामजद और 25 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। झगड़ा गंभीर था, जिसमें लोग हथियारों के साथ आमने-सामने थे। पुलिस ने...
शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वाहनपुर व रामवास में हुए झगड़े व बलवे में पुलिस ने 10 नामजद और 25 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल ने बताया कि ग्राम वाहनपुर व रामवास में हुए झगड़े व बलवे की सूचना उन्हें कंट्रोल रूम से मिली। कोतवाल पुलिस टीम के साथ तत्काल सूचना पाकर वाहनपुर व रामवास को रवाना हो गए। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि बाहनपुर व रामवास के बीच रास्ते पर एकत्रित थी।
जिन्होंने हाथ में तमंचे, लाठी, डंडे ले रखे थे। और एक राह होकर एक दूसरे को मारने के इरादे से तमंचे से फायरिंग कर रहे थे जिसकी वजह से आसपास भय व्यक्त हो गया और खेतों में काम करने वाले लोग व आने-जाने वाले राहगीर भी अपने जूते चप्पल छोड़कर इधर-उधर भाग गए। स्थानीय पुलिस को आता देख बलवा करने वाले लोग ईख के खेतों से होते हुए जंगल में भाग गए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि झगड़ा में बलवा करने वालों में मनीष पुत्र वीरेंद्र सिंह, विनय पुत्र पवन सिंह, विशाल पुत्र मुकेश, हिमांशु पुत्र कुलदीप सिंह, आदित्य पुत्र सुनील निवासी वाहनपुर कोतवाली शिकारपुर व सत्यपाल उर्फ मंत्री व जितेंद्र पुत्र कालीचरन, लवकुश पुत्र मनोज, पुष्पेंद्र सिंह पुत्र राजवीर सिंह, हिमांशु पुत्र विनोद निवासी रामवास कोतवाली शिकारपुर की पहचान हो सकी। करीब 20 - 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। झगड़ा करने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।