Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPolice File Case Against 10 for Praying in Cemetery Amid Tensions

कब्रिस्तान में नमाज पढ़ने को लेकर 10 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

Bulandsehar News - अनूपशहर, संवाददाता। नगर के एक कब्रिस्तान में बने हाॅल में कुछ मुसलमानों द्वारा नमाज पढ़ने को लेकर पुलिस ने 10 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया।

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 10 April 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
कब्रिस्तान में नमाज पढ़ने को लेकर 10 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

नगर के एक कब्रिस्तान में बने हाल में कुछ मुस्लिम समाज के द्वारा नमाज पढ़ने को लेकर पुलिस ने 10 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस उपाधीक्षक गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया है कि एक मार्च 2025 को मोहल्ला मोरी गेट स्थित कब्रिस्तान में बने हाल में मुसलमानों द्वारा नमाज पढ़ने का प्रयास किया गया। जबकि कब्रिस्तान में इस प्रकार नमाज पढ़ने की कोई परंपरा नहीं है। घटना को लेकर वहां के हिंदुओं ने विरोध किया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और नमाज पढ़ने वालों से पूछताछ की गई तो वह चुपचाप वहां से निकल लिए। नमाज पढ़ने वालों में युसूफ निवासी दिल्ली गेट, अफजल व फारूक निवासी मोहल्ला खतियाना, बंटी निवासी मोहल्ला मीरा, शकील निवासी मोहल्ला तकिया, शावान व रईस दानपुरिया, शरीफ निवासी मोहल्ला जामा मस्जिद, साजिद निवासी मोहल्ला नई बस्ती, असलम निवासी मोहल्ला छपेटी तथा 8-10 अज्ञात लोग मौजूद रहे। इससे माहौल बिगड़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए एसआई राकेश कुमार सिंह ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद 10 लोगों को नामजद तथा 8-10 को अज्ञात दर्शाते हुए कोतवाली में धारा 196 (1) बी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया है।

------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें