लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीम, रिपोर्ट दर्ज
Bulandsehar News - अहमदगढ़ थाना पुलिस मंगलवार रात महिलाओं के साथ हुई लूटपाट के बदमाशों का सुराग लगाने में नाकाम रही है। नकाबपोश बदमाशों ने गोद भराई की रस्म से लौट रही महिलाओं से लाखों के गहने लूटे। पुलिस ने तीन टीमें...
अहमदगढ़ थाना पुलिस मंगलवार रात महिलाओं के साथ हुई लूटपाट के बदमाशों का सुराग लगाने में नाकाम रही है। हालांकि पुलिस संभावित स्थानों पर बदमाशों की पकड़ के लिए दबिश दे रही है। बता दें कि मंगलवार रात कर सवार नकाबपोश बदमाशों ने अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम खखूडा के पास गोद भराई की रस्म करके लौट रही स्कॉर्पियो सवार महिलाओं से ओवरटेक कर तमंचे के बल पर लाखों की कीमत के सोने चांदी के गहने लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। एसएसपी श्लोक कुमार ने भी देर रात थाना पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए। सीओ शिकारपुर विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि बदमाशों की धर पकड़ के लिए तीन टीम गठित की गई है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।