मोटर चोर बदमाशों से पुलिस टीम एवं स्वाट टीम की हुई मुठभेड़
Bulandsehar News - गुलावठी में पुलिस और स्वाट टीम ने मोटर चोरी करने वाले बदमाशों के साथ मुठभेड़ की। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अवैध असलहा, चाकू, और चोरी का सामान बरामद किया।...

गुलावठी। गुलावठी पुलिस व स्वाट टीम की मोटर चोरी करने वाले शातिर बदमाशों के साथ गांव फकाना नहर के पास हुई मुठभेड हुई। जिसमें एक बदमाश को पुलिस की गोली लगी है, तथा साथ ही एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया गया हैं घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, चाकू, चोरी किया गया सामान व पिकअप वाहन बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार पुलिस टीम व स्वाट टीम फकाना नहर के पास संदिग्ध व्यक्ति, वाहन की चैकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध पिकअप वाहन तेजी से आता हुआ दिखायी दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया, नहीं रुके बल्कि वाहन को तेजी से भगाने लगे, कुछ दूरी पर पुलिस टीम से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको उसके एक अन्य साथी सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाशों में इस्तकार पुत्र इंसाफ अली निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़ (घायल) व सद्दाम पुत्र शकावत निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़ है। पुलिस के अनुसार बदमाशों के द्वारा गुलावठी क्षेत्र में मोटर चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।