पूर्व प्रधान के हत्यारोपी शूटरों से पुलिस की मुठभेड़, एक शूटर को दोनों पैरों में लगी गोली
Bulandsehar News - सलेमपुर पुलिस की टीम ने अहमदगढ़ के पूर्व प्रधान रामवीर सिंह की हत्या में शामिल शूटरों के साथ मुठभेड़ की। मुठभेड़ में एक शूटर घायल हुआ, जबकि दो अन्य फरार हो गए। घायल शूटर ने हत्या स्वीकार की और उसके...
सलेमपुर थाना पुलिस टीम की बीते दिनों अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव ढकनंगला के पूर्व प्रधान रामवीर सिंह की गोलियां बरसाकर हत्या करने वाले शूटरों से गुरुवार सुबह मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक शूटर दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो अन्य साथी बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। घायल शूटर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर पूर्व प्रधान की हत्या करना स्वीकार किया है। घायल बदमाश के पास से पिस्टल-कारतूस, बाइक और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। फरार बदमाशों की धरपकड़ के लिए काम्बिंग की जा रही है। एसएसपी ने फरार शूटर एवं अन्य नामजद आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। गुरुवार को एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि सलेमपुर पुलिस द्वारा चिट्टा गेट के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान एक बाइक पर तीन संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें रोकने का प्रयास करने पर उनके द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी गई। बदमाशों की एक गोली पुलिस वाहन की लाइट के नीचे लगी। इसके बाद बदमाशों ने बाइक को तेजी से मोड़कर सलेमपुर की तरफ भागने का प्रयास किया। पुलिस के पीछा करने पर उनकी बाइक गांव सुरजावली रजवाहे के समीप फिसल कर गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने पुन: फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जबावी फायरिंग में एक बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी, जो जमीन पर गिर गया। वहीं, अन्य दो बदमाश ईख के खेतों में घुसकर फरार होने में कामयाब रहे। घायल बदमाश को दबोच लिया गया, जिसकी पहचान बबलू उर्फ बलवीर निवासी गांव मंसूरपुर थाना अरनियां के रूप में हुई। बदमाश के पास से एक पिस्टल, कई कारतूस, एक बिना नंबर की बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
30 अगस्त को की थी हत्या
एसएसपी ने बताया कि घायल बदमाश बेहद शातिर है, जिसके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर 30 अगस्त को अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव ढकनंगला के पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या को अंजाम दिया गया था। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस टीमों द्वारा फरार बदमाशों की तलाश में कांबिंग की जा रही है।
फरार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित
पूर्व प्रधान रामवीर सिंह की हत्या में उनके पुत्र नरेंद्र सिंह द्वारा वर्तमान प्रधान समेत पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बदमाश और घटना में नामजद अन्य फरार आरोपियों के खिलाफ 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि पूर्व प्रधान रामवीर की हत्या को वर्तमान प्रधान बॉबी ने राजनैतिक प्रतिद्वंदिता एवं खुद के साथ किसी वारदात होने के डर के चलते कराई गई थी। पूर्व प्रधान की हत्या में नामजद आरोपी वर्तमान प्रधान बॉबी एवं अन्य आरोपियों ने घटना को अंजाम दिलाया था।
तमंचा के साथ तिहाड़ जेल पहुंच गया आरोपी प्रधान
एसएसपी ने बताया कि पूर्व प्रधान रामवीर सिंह की हत्या को योजना बनाकर अंजाम दिया गया था। वर्तमान आरोपी प्रधान बॉबी योजना के तहत अपने साथी के साथ तमंचे में दिल्ली में पकड़ा गया और तिहाड़ जेल पहुंच गया। पुलिस द्वारा अब उसको जल्द ही रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
शूटर को 35 हजार रुपये दिए गए थे एडवांस
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में घायल शूटर ने पूछताछ में खुलासा किया कि पूर्व प्रधान की हत्या उसके विरोधी पक्ष ने कराई थी। उन्हें हत्या करने के लिए सुपारी दी गई थी। हत्या के लिए 35 हजार रुपये एडवांस दिए गए थे। अभी पुलिस द्वारा हत्या के लिए तय की गई पूरी रकम का खुलासा नहीं किया है। पुलिस के अनुसार घायल बदमाश बबलू उर्फ बलवीर पर थाना अरनियां में डकैती, शस्त्र अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट और थाना अहमदगढ़ में हत्या आदि के कुल पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।