Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPolice Encounter with Notorious Criminals in Chhatari Three Arrested One Injured

गाजियाबाद,गौतमबुद्धनगर के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

Bulandsehar News - फोटो -104गाजियाबाद,गौतमबुद्धनगर के बदमाशों से पुलिस मुठभेड़, एक को लगीगाजियाबाद,गौतमबुद्धनगर के बदमाशों से पुलिस मुठभेड़, एक को लगीगाजियाबाद,गौतमबुद्ध

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 30 April 2025 06:34 AM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद,गौतमबुद्धनगर के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

छतारी। छतारी थाना क्षेत्र के नगलिया बंबे के निकट पुलिस की कार सवार गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उक्त बदमाश बस स्टैंड से लोगों को लिफ्ट देकर चोरी और लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। सीओ डिबाई शोभित कुमार ने बताया कि सोमवार की रात छतारी थाना पुलिस व स्वाट टीम गोधा बम्बा के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कार तेजी से आती हुई दिखायी दी। पुलिस को देख कार सवार कार को तेजी से भगाने लगे।नगलिया बम्बे के पास पुलिस टीम से घिरता देख कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको उसके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश ने अपना नाम जावेद पुत्र मुस्तफा निवासी मोहल्ला शिवनगरी गली नंबर 02 थाना कोतवाली दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर बताया। गिरफ्तार अन्य दोनों बदमाशों ने अपना नाम जावेद पुत्र अनवर निवासी मोहल्ला इस्लामिया मदरसा के पास नई आबादी थाना कोतवाली दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर और शहजाद पुत्र रहीशउद्दीन निवासी मयूर विहार कालोनी डासना देहात थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद बताया। बदमाशों से एक पिस्टल,एक तमंचा, एक कार, 25 ग्राम पीली धातु(टुकड़ा) और 6850 रुपये नकदी बरामद की गई है।

यात्रियों को लिफ्ट देकर करते हैं लूटपाट

सीओ ने बताया कि बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिनके द्वारा बस अड्डे और टैक्सी अड्डे आदि के पास से यात्रियों को बहला फुसलाकर लिफ्ट देने के बहाने अपनी गाड़ी में बिठाकर उनके साथ सूनसान जगह पर लूटपाट व चोरी की घटना कारित किया करते हैं। 22 अप्रैल को थाना छतारी क्षेत्रान्तर्गत बहजोई निवासी शेखर गुप्ता को लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाकर उसके साथ चोरी की घटना की थी। थाना छतारी में मुकदमा दर्ज है।

बदमाशों पर तीन जिलों के विभिन्न थानों में दर्ज हैं मुकदमे

बदमाश जावेद पुत्र मुस्तफा पर तीन जिलों में करीब 25 मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना बीटा-2 में आठ, थाना दादरी में सात, थाना एक्सप्रेसवे में दो, थाना सेक्टर-39 में छह, जिला हापुड़ के थाना पिलखुआ में एक और बुलंदशहर के थाना छतारी में एक मुकदमा दर्ज है। इसी प्रकार बदमाश जावेद पुत्र अनवर पर तीन जनपदों में 16 मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें से जिला गौतमबुद्ध नगर के थाना दादरी में आठ, थाना बिसरख में दो थाना सूरजपुर में दो, जिला गाजियाबाद के थाना बिजयनगर में तीन और जिला बुलंदशहर के थाना छतारी में एक मुकदमा दर्ज है। वहीं बदमाश शहजाद पर तीन जिलों में सात मुदकमे दर्ज हैं। जिसमें जिला गौतमबुद्ध नगर के थाना फेस 3 में पांच, जिला गाजियाबाद के थाना मसूरी में एक और जिला बुलंदशहर के थाना अरनिया में एक मुकदमा दर्ज है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें