पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरे को लगी गोली, घायल
Bulandsehar News - पहासू, संवाददाता। पुलिस मुठभेड़ के दौरान पहासू थाना क्षेत्र में शातिर लुटेरे राजीव के पैर में गोली लगी। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे घ

पुलिस मुठभेड़ के दौरान पहासू थाना क्षेत्र में शातिर लुटेरे राजीव के पैर में गोली लगी। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को एसपी देहात डा.तेजवीर सिंह ने बताया कि रविवार रात्रि को थाना पहासू पुलिस और स्वाट टीम मुखबिर की सूचना पर जटौला नहर पुलिया पर चेकिंग कर रही थी। तभी बरौली की ओर से एक स्कूटी पर संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया, जिसको रूकने का इशारा किया गया। वह नहीं रुका और पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए स्कूटी को तेजी से मोड़कर पलड़ा झाल की ओर भागने लगा। जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसको गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश की पहचान राजीव जोशी निवासी मोहल्ला सराय झांझन कस्बा व थाना सिकंदराबाद जनपद बुलन्दशहर के रुप में हुई है। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से पिस्टल 30 बोर, 2 खोखा व स्कूटी बरामद हुई है।
कोट---
स्वाट टीम और पहासू पुलिस से हुई मुठभेड़ में बदमाश राजीव घायल हुआ है, जिला अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।
-डॉ. तेजवीर सिंह एसपी, देहात
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।