Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPolice disregarded for violation of Corona curfew

कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन को लेकर पुलिस बेपरवाह

Bulandsehar News - जिले में रोजाना कोरोना वायरस के संक्रमण के सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। संक्रमण को रोकने के लिए लागू कोरोना कर्फ्यू को लेकर पुलिस पूरी तरह बेपरवाह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 12 May 2021 05:20 PM
share Share
Follow Us on

बुलंदशहर। संवाददाता

जिले में रोजाना कोरोना वायरस के संक्रमण के सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। संक्रमण को रोकने के लिए लागू कोरोना कर्फ्यू को लेकर पुलिस पूरी तरह बेपरवाह है। हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 18 थानों में कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया। हालांकि कोतवाली देहात में सर्वाधिक 36 और कोतवाली नगर में 18 मामले दर्ज किए गए।

कोरोना वायरस के संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन किया जाना जरूरी है। इसके बावजूद अधिकांश थाना क्षेत्रों में इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। पुलिस की लापरवाही का आलम यह है कि बीते 24 घंटे में जिले में 27 थाना-कोतवाली में से 18 थानों में महामारी अधिनियम के तहत एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया। पुलिस के शब्दों में कहा जाए तो औरंगाबाद, सिकंदराबाद, गुलावठी, स्याना, खानपुर, बीबीनगर, खुर्जा नगर, अरनियां, जहांगीरपुर, शिकारपुर, पहासू, अहमदगढ़, सलेमपुर, जहांगीराबाद, अहार, डिबाई, नरौरा एवं रामघाट थाना क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। वहीं कोतवाली नगर में 18, कोतवाली देहात में सर्वाधिक 36, ककोड़ में 2, अगौता में 1, नरसैना में 3, खुर्जा देहात में 2, अनूपशहर में 2 एवं छतारी में 1 मामला दर्ज किया गया। इस तरह जिलेभर में महामारी अधिनियम के तहत 65 मामले दर्ज करते हुए 92 लोगों को नामजद किया गया है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें