Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPolice Constable Accused of Rape and Forced Abortion in Anupshahr

सिपाही ने युवती से किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

Bulandsehar News - अनूपशहर क्षेत्र की एक युवती ने एटा में तैनात पुलिस कांस्टेबल पर दुष्कर्म और गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर पिछले डेढ़ साल से दुष्कर्म किया। गर्भवती होने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 12 Nov 2024 06:21 PM
share Share
Follow Us on

अनूपशहर क्षेत्र के एक गांव की युवती ने एटा में तैनात पुलिस कांस्टेबल पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि गर्भवती होने पर पीड़िता का गर्भपात करा दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी, उसकी मां और बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी रजनीश कुमार त्यागी ने बताया कि अनूपशहर क्षेत्र के व्यक्ति ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी 22 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर गांव का ही युवक पिछले डेढ़ वर्ष से दुष्कर्म कर रहा था। आरोपी अश्वनी एटा में सिपाही है। वह लगातार उसकी पुत्री को शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। दो माह का गर्भ ठहरने पर आरोपी की बहन तथा मां ने धोखे से युवती को गर्भपात की दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। पिता ने अनूपशहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस ने पीड़िता को जिला चिकित्सालय भेजकर डॉक्टर कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें