Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPolice Arrest Robbery Accused in Kakod Road Incident Mobile and Cash Recovered

फैक्ट्री कर्मी से लूट का आरोपी गिरफ्तार

Bulandsehar News - ककोड़ रोड पर एक फैक्ट्रीकर्मी से लूट करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से 12 हजार की नकदी और मोबाइल बरामद किया गया। पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद जांच में मंगल और उसके साथी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 18 Jan 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on

ककोड़ रोड पर फैक्ट्रीकर्मी से साथी के साथ मिलकर लूट करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपी से लूटा गया मोबाइल व पांच हजार बरामद कर लिए । कोतवाल रविरतन सिंह ने बताया गांव भौरा निवासी मुनेश भाटी औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में नोकरी करते हैं। बुधवार को ड्यूटी से लौटते समय बाइक सवार दो युवकों ने ककोड़ रोड पर जौली गेट के पास तमंचे के बल पर आतंकित कर मुनेश भाटी से 12 हजार की नकदी और मोबाइल लूट लिया था। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जांच के दौरान गांव जौली निवासी मंगल व उसके साथी का नाम प्रकाश में आया था। शुक्रवार को चेकिंग के दौरान आरोपी मंगल को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के फरार साथी की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें