फैक्ट्री कर्मी से लूट का आरोपी गिरफ्तार
Bulandsehar News - ककोड़ रोड पर एक फैक्ट्रीकर्मी से लूट करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से 12 हजार की नकदी और मोबाइल बरामद किया गया। पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद जांच में मंगल और उसके साथी का...
ककोड़ रोड पर फैक्ट्रीकर्मी से साथी के साथ मिलकर लूट करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपी से लूटा गया मोबाइल व पांच हजार बरामद कर लिए । कोतवाल रविरतन सिंह ने बताया गांव भौरा निवासी मुनेश भाटी औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में नोकरी करते हैं। बुधवार को ड्यूटी से लौटते समय बाइक सवार दो युवकों ने ककोड़ रोड पर जौली गेट के पास तमंचे के बल पर आतंकित कर मुनेश भाटी से 12 हजार की नकदी और मोबाइल लूट लिया था। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जांच के दौरान गांव जौली निवासी मंगल व उसके साथी का नाम प्रकाश में आया था। शुक्रवार को चेकिंग के दौरान आरोपी मंगल को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के फरार साथी की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।