डूडा : योजना का लक्ष्य समय से पूरा करें : डीएम
Bulandsehar News - प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समस्याओं के समाधान के लिए डीएम सीपी सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और सभी अधिकारियों को समय पर लक्ष्यों को पूरा...
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में आ रही समस्याओं के निराकरण को लेकर डीएम सीपी सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। साथ संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। डीएम ने परियोजना अधिकारी डूडा एवं जनपद में योजना का कार्य कर रही कंसलटेंट पीएमसी संस्था के अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पूर्ति हेतु निर्देशित किया। साथ ही डीएम ने परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित किया कि भविष्य में डूडा द्वारा संचालित सभी योजनाओं की प्रगति की स्थिति की समीक्षा के लिए सूचना प्रस्तुत की जाए। समस्त योजनाओं के लक्ष्य को ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में सीडीओ कुलदीप मीना, एडीएम प्रशासन/ परियोजना निदेशक डूडा डॉ.प्रशांत कुमार,परियोजना अधिकारी डूडा रजनी सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।