डिबाई बार एसोसिएशन के राजवीर सिंह अध्यक्ष, इंद्रपाल सचिव बने
Bulandsehar News - तहसील डिबाई में बार एसोसिएशन चुनाव शांति से संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर एडवोकेट राजवीर सिंह ने 68 मत प्राप्त कर जीत हासिल की, जबकि सचिव पद पर एडवोकेट इंद्रपाल सिंह ने 59 मतों के साथ जीत दर्ज की।...
तहसील डिबाई में दि बार एसोसिएशन चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट राजवीर सिंह एवं एडवोकेट कमल सिंह एवं सचिव पद के लिए एडवोकेट इंद्रपाल सिंह और नवेद आलम चुनाव मैदान में थे। अध्यक्ष तथा सचिव पद के लिए 116 मत पड़े, जिसमें से एक मत कैंसिल हुआ। अध्यक्ष पद के लिए राजवीर सिंह को 68 तथा कमल सिंह को 47 मत मिले। इस प्रकार एडवोकेट राजवीर सिंह ने 21 मतों से जीत हासिल की। सचिव पद के लिए इंद्रपाल सिंह को 59 तथा नवेद आलम को 57 मत मिले। एडवोकेट इंद्रपाल सिंह ने दो मतों से जीत दर्ज की। कोषाध्यक्ष पद पर एडवोकेट नरेश कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत कर बधाई दी गई। इस दौरान एडवोकेट बनी सिंह, एडवोकेट श्रीपाल सिंह, एडवोकेट जितेंद्र कुमार, एडवोकेट ब्रह्म पल सिंह, एडवोकेट ओमवीर सिंह, एडवोकेट महेश दत्त शर्मा, एडवोकेट सचिन चौहान, एडवोकेट राधे श्याम शर्मा, आदि अधिवक्ता रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।