Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPatient s Family Alleges Illegal Demands for Surgery at Kalyan Singh Medical College Hospital

ऑपरेशन-इंप्लांट के लिए सरकारी डॉक्टर ने मांगे 13 हजार रुपये

Bulandsehar News - कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल में इलाज की निशुल्क सुविधा के बावजूद, एक युवक के परिजनों से ऑपरेशन और इंप्लांट के लिए 13 हजार रुपये की मांग की गई। युवक को गंभीर चोटें आई थीं, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 21 April 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन-इंप्लांट के लिए सरकारी डॉक्टर ने मांगे 13 हजार रुपये

कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में कहने को तो सरकार की ओर से इलाज की निशुल्क सुविधा है, लेकिन डॉक्टर और स्टाफ मरीजों से अवैध तरीके से धनराशि की मांग करने के मामले सामने आते रहते हैं। जिसके चलते मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती है। अब शहर निवासी एक युवक के परिजनों से इंप्लांट और ऑपरेशन के नाम पर रुपयों की मांग की गई है। परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से शिकायत की है। शहर के मोहल्ला देवीपुरा निवासी 18 वर्षीय विशाल किराए पर ई-रिक्शा चलाता है। 10 अप्रैल की रात वह ई-रिक्शा लेकर अपने घर जा रहा था। डीएम रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों पैरों में चोट आ गई। परिजनों ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया। जहां उपचार के बाद सर्जिकल वार्ड में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने एक्सरे कराने की सलाह दी। जिसके बाद एक पैर की हड्डी में फैक्चर मिला तो दूसरे पैर में चोट अधिक होने के कारण आपरेशन करने की बात कही गई। आरोप है कि जिला अस्पताल के डॉक्टर ने आपरेशन और इम्प्लांट के लिए 13 हजार रुपये की मांग की। रुपये नहीं देने के कारण उसका ऑपरेशन नहीं हो सका है। करीब 10 दिन से मरीज और परिजन परेशान हैं।

कोट--

अस्पताल में नि:शुल्क इलाज किया जाता है। रुपये मांगने का आरोप गलत है। सीएमओ को अवगत करा दिया है। घायल युवक की मां ने प्रार्थना पत्र दिया है। मरीज के ऑपरेशन की व्यवस्था की जा रही है।

- डॉ.प्रदीप राणा, सीएमएस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें