तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से राहगीर की मौत
Bulandsehar News - नगर क्षेत्र में गांव ततारपुर के पास तेज रफ्तार बाइक ने एक राहगीर को टक्कर मार दी। उपचार के दौरान राहगीर ने दम तोड़...
बुलंदशहर। संवाददाता
नगर क्षेत्र में गांव ततारपुर के पास तेज रफ्तार बाइक ने एक राहगीर को टक्कर मार दी। उपचार के दौरान राहगीर ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद आरोपी चालक बाइक लेकर फरार हो गया। नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव काजीपुरा निवासी अमन पुत्र राकेश ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 12 मार्च की शाम को उसके पिता राकेश कहीं जा रहे थे। गांव ततारपुर के पास तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से उसके पिता राकेश को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी चालक बाइक लेकर फरार हो गया। घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीते दिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। कोतवाली देहात प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर बाइक के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बाइक नंबर के आधार पर आरोपी का पता लगाने की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपी चालक को पकड़ लिया जाएगा।
----------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।