Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरPanchayat elections Red-yellow cards distributed in sensitive villages

पंचायत चुनाव : संवेदनशील गांवों में बांटे लाल-पीले कार्ड

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को फ्री एंड फेयर कराने के लिए पुलिस ने संवेदनशील गांवों का दौरा किया। साथ ही चुनाव में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्वों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 26 April 2021 03:31 AM
share Share

पहासू। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को फ्री एंड फेयर कराने के लिए पुलिस ने संवेदनशील गांवों का दौरा किया। साथ ही चुनाव में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्वों को लाउडस्पीकर से मुनादी कराकर चेतावनी दी।

पहासू के गांव अजीजाबाद तथा बनैल सहित कई संवेदनशील गांवों में पुलिस ने लाल व पीले कार्ड देकर पाबन्द लोगों को शांति पूर्ण मतदान में बाधा नही डालने के लिए चेताया। पुलिस का कहना है कि चुनाव आचार संहिता लगने के बाद से ही ऐसे लोगों को चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। जिनसे शांतिपूर्ण चुनाव कराने की प्रक्रिया में बाधा पहुंच सकती है। उन लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई गई। जिन्होंने पंचायत चुनाव के दौरान विवाद किया था। इसी तरह छोटी-छोटी रंजिश और घटनाओं को कारित करने वाले लोगों को भी पाबंद करने की प्रक्रिया की गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें