पंचायत चुनाव: वोटों की गिनती के लिए पहासू में लगेंगी 20 टेबल
Bulandsehar News - पहासू के जनता इंटर कालेज में बने मतगणना स्थल पर वोटों की गिनती की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। मतगणना स्थल पर वैरिकेडिंग किया...
पहासू। संवाददाता
पहासू के जनता इंटर कालेज में बने मतगणना स्थल पर वोटों की गिनती की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। मतगणना स्थल पर वैरिकेडिंग किया गया। दो मई यानि आज होने वाली मतगणना के लिए प्रत्येक न्याय पंचायत पर दो मतगणना टेबल लगाए गए हैं। इस प्रकार पहासू में लगभग 20 टेबल लगाए गए। जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, बीडीसी और सदस्य ग्राम पंचायत के चार पदों की गणना एक साथ कराई जाएगी। निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी और उनके स्टाफ के लिए एक टेबल लगेगा। एक टेबल पर एक पर्यवेक्षक के साथ चार गणना सहायक तैनात होंगे। सभी मतगणना कर्मियों की ड्यूटी 12-12 घंटे की होगी। रिलीवर कर्मचारी के आने के बाद ही ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी को कार्य मुक्त किया जाएगा।
रिटर्निंग अफसर राजेन्द्र प्रसाद चौधरी ने बताया कि सुबह सात बजे से मतगणना का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सबसे पहले मतपेटिकाओं में पड़े मतों को पदवार छांटा जाएगा। अवैध मतों की अलग गड्डी बनाई जाएगी। उसके बाद पदवार मतपत्रों की 50- 50 मतपत्रों की गड्डियां बनाई जाएंगी। जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी और सदस्य ग्राम पंचायत के मतों की गिनती एक साथ की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।