Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरOverloaded Vehicle Collides Causes Power Poles to Fall in Town

ओवरलोड वाहन की चपेट में आने से खम्बे गिरे, वैन क्षतिग्रस्त

कस्बे के मैन रोड पर ओवरलोड वाहन की टक्कर से दो खंबे गिर गए। घटना के समय भीड़ में भगदड़ मच गई, जबकि एक वेन क्षतिग्रस्त हो गई। विद्युत विभाग ने राहत कार्य शुरू किया। लोगों का कहना है कि ओवरलोड वाहनों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 23 Nov 2024 11:14 PM
share Share

कस्बे के मैन रोड पर लगे साप्ताहिक शनि बाजार के पास ओवरलोड वाहन की टक्कर से दो खंबे गिर गये। भीड़ वाले मेन रास्ते पर खंबे गिरने से लोगों में भगदड़ मच गई। गाड़ी के ऊपर खम्बा गिरने से एक वेन क्षतिग्रस्त हो गई। विद्युत विभाग ने पहुंचकर राहत कार्य शुरू कराया। शनिवार को कस्बे के दौलतपुर स्टैंड पर चंदियाना कि तरफ से ओवरलोड लकड़ी से भरी गाड़ी आ रही थी। बताया कि लकडी से भरी ओवरलोड डीसीएम गाड़ी विद्युत लाईन से टकरा गई। वाहन में अटकी लाईन से मुख्य मार्ग के दोनों तरफ खड़े खम्बे धराशाई हो गये। एक पत्थर का खंबा वैन के ऊपर गिरा तो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि दूसरा खम्बा लाईन पर बीच रास्ते में टंग गया। घटना से मौजूद स्थान पर भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि सप्लाई चालू नहीं थी, अन्यथा पैठ की भीड में बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों का कहना है कस्बे के मुख्य मार्गों से ओवर लोड वाहन गुजरने से आये दिन खंबे व विद्युत तार टूटकर गिर रहे है। मगर ओवर लोड वाहनों पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा। जो खुलेआम हादसों को न्यौता दे रहे है। नगर पंचायत सहित विद्युत विभाग टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का संज्ञान लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें